बसना
बसना: गाली गलौज कर धमकी मामला दर्ज
बसना (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में अफान खैरानी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बसना का रहने वाला है जूता चप्पल का ब्यवसाय करता है बाजारपारा बसना में शू महल के नाम से जूता चप्पल का दुकान है दिनांक 20 07.2024 के लगभग 01 बजे के आसपास वार्ड नं. 06 निवासी किशोर जो की अपने आप को किन्नर बताता है उसके द्वारा दुकान अंदर घुस कर जबरन पैसा मांगा गया नहीं है पैसा आगे जाओ कहने पर स्वयं को तथा साथ बैठी माँ अफसाना खैरानी को गंदी गंदी गाली गलौच कर झुठे केश में फसा देने की धमकी दिया है जिसे दुकान के बाहर बैठे मेरे दोस्त मोबीन, अखलाक, ओवेश देखे व सुने है पुलिस ने 296-BNS, 331(3)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.