बसना:पैसा को नही निकाला कहते पिटाई
बसना( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में ललिता सिसोदिया ने पुलिस को बताई कि वह ग्राम साल्हेतराई की रहने वाली है मजदूरी करती है पहले पति छोडकर चले गये हैं दूसरी शादी उत्तम सिसोदिया के साथ हुई है दिनांक 20.07.2024 को पिताजी ललाराम सोलंखी के लूंगी में रखे पैसा को पति उत्तम सिसोदिया ले गया था पिताजी अपने पैसा को चेक किये तो पैसा नही था पिताजी द्वारा कौन लिया है पुछने पर पति उत्तम सिसोदिया को लेना बतायी जिसे पैसा को लेते समय देखी थी उसी बात पर से उत्तम सिसोदिया मैं पैसा को नही निकाला हूं कहते हुए गंदी गंदी गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते हुए डण्डा से मारपीट किया मारपीट से सिर दाहिने हाथ की कलाई सिर में चोंट आकर खून निकल गया घटना को देख लडका सोनू बडा भाई सुरेन्द्र सोलंखी और काकी कुसुम देखे एवं बीच बचाव किये है पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.