बसनामहासमुंद

दो दिवसीय राज्य स्तरीय कराते चैंपियनशिप में भंवरपुर की टीम ने जीते 12 मैडल

काकाखबरीलाल@भंवरपुर। अग्रसेन भवन बसना में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कराते चैंपियनशिप का भव्य समापन हुआ। जिसमें 25 जिले से 450 कराते खिलाड़ियों ने भाग लिया। अलग अलग भार वर्ग में गोल्ड सिल्वर ब्रांज मेडल देकर विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। सिहान वरुण पाण्डेय जनरल सेकेट्री USK इण्डिया, सयोंजक उपेंद्र प्रधान, जगन्नाथ साहू, रानू मैडम, डिजेन्द्र कुर्रे, विरेंद्र डड़सेना के अलावा 50टीम ऑफिसयल शामिल हुए।कार्यक्रम के समापन बेला निलांचल सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं पार्षद शीत गुप्ता के अलावा बाहर से भी अतिथि के रूप में शामिल हुए जिसमें शिवरीनारायण से आशीष तिवारी, सरोज सारथी,सराईपाली से संजय पंडा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय भंवरपुर की टीम 10 मैडल अपने नाम किये। वही अल्फ़ा ओमेगा इंग्लिश मीडियम स्कूल भंवरपुर को दो मैडल मिला। कु. जिज्ञासा कुर्रे कुमिते में 10 kg वजन वर्ग में गोल्ड मैडल एवं काता में सिल्वर मैडल मिला।गुणसागर पटेल 45kg वजन वर्ग में गोल्ड मैडल , समीर साहू 35kg वजन वर्ग में गोल्ड मैडल, सोनिया भारद्वाज 55kg वर्ग में गोल्ड मैडल अपना नाम किया।कृष्णकांत चौधरी50 kg वजन वर्ग में सिल्वर मैडल,द्वारिकानंद 46 kg वजन वर्ग में सिल्वर मैडल,केसर पटेल 45 kg वजन वर्ग में सिल्वर मैडल ,राहिल पटेल 42kg वजन वर्ग में सिल्वर मैडल जीता। वहीं कु. गुंजन नायक 34 kg वजन वर्ग में ब्रांज मैडल,विनय नायक 44kg वजन वर्ग में ब्रांज मैडल डिगेश पटेल 45kg वजन वर्ग में ब्रांज मैडम जीता।कराटे कोच डिजेन्द्र कुर्रे ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दिया।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!