बसना: कुडेकेल में छात्र संघ का हुआ गठन
शुकदेव वैष्णव, राजधानी ब्यूरो/बसना- शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय कुडेकेल में 2018- 19 हेतु छात्र संघ का गठन सर्वसम्मति से किया गया । विभागवार निम्न छात्रों को दायित्व दे कर शपथ ग्रहण कराया गया- शाला नायक दैतारी साव उपशालानायक दयानिधि पटेल छात्र प्रतिनिधि कुमारी रीमा निषाद, कुमारी विमला साव, संस्कृति प्रभारी कुमारी लोकबाई सागर ,कुमारी अंजलि पटेल, पर्यटनप्रभारी जोगेंद्र निषाद उप पर्यटनप्रभारी कुमारी हेमा साव स्वच्छता प्रभारी देवेन्द्र पटेल लोकेश निषाद ,कौशल निषाद, रविंद्र सागर ,कुमारी जानकी भूमिसुता, अन्नपूर्णा ,प्रीति पटेल पेयजलप्रभारी मनोहर सागर सत्यानंद, कुमारी झरना, मनीषा क्रीड़ासचिव रघुनाथ निषाद, कुमारी गायत्री यादव उद्यानिकी प्रभारी खेमेश प्रधान ,विमल पटेल राजेश साहू ,कुमारी गोमती कुंभकार, कुमारी पिंकी नायक कुमारी गीता साव अनुशासन प्रभारी कुमारी प्रजालता, कुमारी दिव्या ,कुमारी हेमलता निषाद ,कुमारी नंदनी ,सूरज भोई भंजन पटेल ,किशन पटेल हेमलाल खोयापाया सचिव रवि शंकर पटेल ,भूपेंद्र पटेल कक्षानायक नवमी कुमारी लक्ष्मी साव दसवीं कुमारी हेमलता निषाद ग्यारहवीं कुमारी देवंती सिदार 12वीं दयानिधि पटेल ।
इस अवसर पर पदाधिकारियों को बलदेव मिश्रा व्याख्याता द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया तत्पश्चात छात्र परिषद प्रभारी एम आर सिदार व्याख्याता द्वारा विभागीय दायित्वों की जानकारी प्रदान किया गया उक्त शपथ ग्रहण पर व्याख्यता मनीराम सिदार डी.सी. पालेकर ,के.मल्लिक ,सुश्री पुष्पलता नेताम ,रोहित पटेल, संजय अग्रवाल ,बलदेव मिश्रा व्याख्याता विशेष रुप से उपस्थित थे।