बसना। 9 अगस्त को छत्तीसगढ़ चौहान सेना और छत्तीसगढ़िया गांडा़ समाज ने मिलकर के विश्व आदिवासी दिवस मनाया प्राथमिक शाला अरेकेल के प्रांगण में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया जिसमें 70 स्कूली बच्चों को बैग कॉपी और पेन वितरित करके समाज में शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को प्रोत्साहित करने की मुहिम चालू की है साथ ही साथ बच्चों के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में मनमोहक प्रस्तुतियां भी की गई छोटे छोटे नन्हे नन्हे बच्चों ने कविता चुटकुला और गीत के माध्यम से अपनी खुशी का इजहार किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़िया गांडा़ समाज के जिला अध्यक्ष माननीय डॉक्टर पुरुषोत्तम सागर जी ने दूल्हा देव की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा कि समाज को एक ऊंचाई में लाने के लिए शिक्षा सर्वोपरि है इसलिए शिक्षा पर काम करते हुए समाज को आगे ले जाकर के एक नई दिशा और दशा प्रदान करना उनका उद्देश्य है छत्तीसगढ़ चौहान सेना के संस्थापक शशीकांत जी ने समाज को एकता के सूत्र में बांध के शिक्षा रोजगार स्वरोजगार पर कार्य करने के लिए समाज के लोगों को प्रेरित किया कार्यक्रम में रायपुर से विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे श्रीमती वैदेही नवीन देवदास ने महिलाओं को शिक्षित होकर के समाज को दिशा देने में अपना योगदान प्रदान करने के लिए प्रेरित किया कुमारी रोशनी बघेल जीने भी समाज को संबोधित किया साथ ही साथ पत्रिका पत्रिका समाचार की श्रीमती गोदावरी कैरेत ने समाज में युवाओं और महिलाओं के सामूहिक योगदान पर बल दिया रायपुर से आए हुए सांख्यिकी अधिकारी श्री दिगंबर चौहान जो कि विशिष्ट अतिथि के रूप में विराजमान थे उन्होंने समाज के आर्थिक ढांचे पर प्रकाश डाला श्रीमती अंजू चौहान ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने की अपील की विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे श्री नवीन देवदास ने भी युवा वर्ग को आगे बढ़ कर के समाज सेवा में योगदान देने के लिए प्रेरित किया चौहान सेना के वरिष्ठ एवं सक्रिय कार्यकर्ता श्री उदय लाल चौहान और ओम प्रकाश चौहान ने भी सभा को संबोधित किया बालिकाओं को कॉपी और पेन रूपलाल नंद सूरज चौहान गोकुलानंद चौहान और दिलीप चौहान जी के द्वारा प्रदान किया गया कार्यक्रम में अकलतरा से आए हुए भाई ओम प्रकाश चौहान जी ने समाज की दशा और दिशा इन दोनों को विस्तारपूर्वक बताते हुए समाज में हो रहे कुरीतियों और राजनीतिकरण पर विचार प्रस्तुत किया गया छत्तीसगढ़िया गांडा़ समाज के कोषाध्यक्ष कैलाश तांडी जी ने भी सभा को संबोधित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे छत्तीसगढ़ चौहान सेना के प्रदेश प्रभारी श्रीमती चातुरी नंद जी ने बताया कि बच्चों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाकर हम समाज को एक नई दिशा प्रदान कर सकते हैं साथ ही साथ विश्व आदिवासी दिवस के दिन अरेकेल ग्राम के मुक्तिधाम में लगभग 51 पौधे रोपित करके उन्होंने समाज और वातावरण के बीच एक अटूट बंधन होने को परिभाषित करते हुए समस्त ग्राम वासियों को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित किया साथ ही साथ आदिवासी होने के नाते प्रकृति और समाज के बीच प्रकृति पूजक की भुमिका निभाते रहने का संकल्प लिया सरायपाली उप सेनानायक हेमचंद हनसा श्री बासुकीनाग श्री शिवप्रसाद सिदार नरेंद्र चौहान चौहान ने भी वृक्षारोपण करते हुए समाज को संबोधित किया बसना ब्लॉक के उप सेनानायक श्री दिलीप चौहान जी ने विभिन्न कलाकारों की मिमिक्री की जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन की मिथुन चक्रवर्ती की सुनील शेट्टी की मिमिक्री करके बच्चों का और सामाजिक बंधुओं का दिल जीत लिया कार्यक्रम में श्री केदारनाथ चौहान श्रीमती गुरबारी चौहान श्री छविलाल चौहान श्रीमती इंदिरा चौहान श्रीमती किरण अशोक सागर श्रीमती पुष्प लता चौहान श्रीमती गिरजानंद श्रीमती गिरिजा चौहान युगांतर नंद आयुष नंद जुगल किशोर चौहान हिमांशु चौहान सुधांशु चौहान और समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे कार्यक्रम में श्री मनराखन सोनवानी जी ने सभी सामाजिक बंधुओं को इस तरह से एक साथ एकत्रित होकर के विश्व आदिवासी दिवस मनाने पर उन्हें हृदय से साधुवाद देते हुए समाज को एक नई दिशा और दशा देने में युवाओं को साधुवाद प्रदान किया कार्यक्रम का संचालन अकलतरा से आए हुए भाई ओम प्रकाश चौहान जी ने किया इन सब की जानकारी संगठन के मीडिया प्रभारी श्री दाशरथी चौहान जी ने दिया
Ramkumar Nayak
हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर..
जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624
Related Articles
Leave a Reply
Check Also
Close