बसना

पानी लेने गई ग्रामीण महिलाओं से गाली गलौच, सरकारी बोर में पम्प लगा हो रहा था निजी उपयोग.

मोहल्ले का पंच ही मोहल्ले की पेयजल व्यवस्था कर रहा बाधित

घर के सामने बोर करने, पीएचई विभाग पर पैसा लेने का लगाया आरोप

सत्यप्रकाश अग्रवाल, काकाखबरीलाल/भँवरपुर – ग्रामीणों के लिए पेयजल व्यवस्था करने के उद्देश्य के साथ पीएचई विभाग द्वारा गाँव के एक मोहल्ले में खनन करवा, लगाए गए हैंडपम्प को निकाल, सबमर्सिबल पम्प लगा सरकारी बोरिंग का निजी उपयोग कर रहे व्यक्ति ने घर उपयोग के लिए पानी लेने गई महिलाओं को पानी लेने से किया मना, विरोध करने पर किया दुर्व्यवहार, दी गंदी गंदी गालियाँ।

सरकारी बोर को खुद का बोर बता दिखा रहा दबंगई, कह रहा मैंने विभाग में पैसा दे, करवाया बोर खनन

मामला है बसना ब्लॉक की ग्राम पंचायत उड़ेला के मोहल्ले टांड़ा पारा का जहाँ मोहल्ले वासियों के बताये अनुसार 2008- 09 में पीएचई विभाग के द्वारा मोहल्ले वासियों की सुविधा हेतु एक बार खनन करवाकर हैंडपम्प लगाया था, चूंकि बोर का खनन मोहल्ले के निवासी देवराम लहरे पिता दुखु राम लहरे के घर के सामने ही हुआ था अतः वह उसे अपना निजी समझता था बकौल देवराम उसने पीएचई विभाग के अधिकारी को चार (4) हजार ₹ देकर उक्त बोर खनन को अपने घर के सामने करवाया था ताकि वो उसका उपयोग अपने स्वयं के खेतों में सिंचाई हेतु कर सके और इसलिये उसने हैंडपम्प लगने के कुछ ही महीनों के बाद हैंडपम्प को निकालकर उसमें पम्प लगाकर बोर का उपयोग अपने निजी कार्यों के लिए करना शुरू कर दिया था, अभी दो वर्ष पूर्व जब मोहल्ले के बाकी हैंडपम्प बिगड़ गए तब लोगों के विरोध से बचने तथा पंच होने के नाते भी, देवराम लहरे ने मोहल्ले के मुख्य चौराहे पर पंचायत से एक टँकी लगवाकर उसका कनेक्शन उक्त बोर से कर दिया जिसे वो हमेशा भर दिया करता था मगर अभी तकरीबन 15 दिनों से उसने टँकी को भरना बन्द करके बोर का पूरा पानी अपने खेतों में सिंचाई हेतु लगाना शुरू कर दिया जिससे मोहल्ले में पानी की समस्या गहराने लगी तब पानी की समस्या से त्रस्त हो मोहल्ले की महिलाओं ने यह बात गाँव के महिला समूह में बताई तब सभी महिलाएं इकठ्टा हो सरपंच व जनपद सदस्य को अपने साथ लेकर देवराम के घर पहुँचे, महिलाओं ने देखा कि बोर चालू है तथा पूरा पानी खेतों में जा रहा है तो उन्होंने खेतों की ओर पानी बन्द कर टँकी में पानी भरने देवराम से कहा तो उसने कहा कि पहले पानी मेरे खेतों मे जाएगा विरोध करने पर वो भड़क गया कहने लगा ये मेरा खुद का बोर है, मैं विभाग में पैसा देकर बोर यहाँ खुदवाया हूँ, मेरा मन होगा तब टँकी को भरूँगा अन्यथा नहीं भरूँगा, फिर उसने सभी को गन्दी गन्दी गालियाँ देनी शुरू कर दी, रात को पुनः इस बात के लिए गाँव मे मीटिंग की गई तथा देवराम को बुलाया गया तो उसने आने से इंकार कर दिया जिसके बाद गाँव की सभी महिला समूह की महिलाओं ने 1 अक्टूबर को सुबह 11 बजे भँवरपुर चौकी में देवराम लहरे पिता दुखुराम लहरे उम्र 60 वर्ष के खिलाफ गाली गलौच की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।।

जबसे बोर खनन हुआ है तभी से यह व्यक्ति इसे स्वयं के बोर जैसे उपयोग कर रहा है। कुछ कहने पर लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाता है।

-तृतीया बाई सिदार
सरपंच ग्राम पंचायत उड़ेला

अभी कुछ नहीं कह सकते, कल मामले की जांच की जाएगी तभी कुछ बता पाएँगे।

-के एस सिदार
एसडीओ पीएचई

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!