बसना

भगवान भरोसे क्वारंटाइन सेंटर, गांव के लोग कर रहे भोजन की व्यवस्था

बसना(काकाखबरीलाल)। कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे महासमुंद जिले के क्वारंटाइन सेंटर में व्यवस्था व रोकथाम के प्रति प्रशासन कितना सजग है इसका उदाहरण बरनाईदादर क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था देखा जा सकता है।

बतादे की भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व संसदीय सचिव श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने सोमवार को बरनाईदादर स्थित क्वारंटीन सेंटर बनाया गए स्कूल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान क्वारंटीन सेंटर में स्थित मजदूरों व एक विद्यार्थी द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को समस्याओं से आवगत कराया। लेकिन किसी भी नेता व अफसर ने सुध नही ली। इसी बीच भाजपा जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी को बार-बार शिकायत मिलने के बाद निरीक्षण हेतु बरनाईदादर पहंची। जहाँ पर मजदूरों ने सही रूप से भोजन न मिलने समेत अनेकों समस्याओं से आवगत कराया।

वहीं क्वारंटाइन सेंटर में स्तिथ आकाश पटेल यूपीएसी के छात्र ने बताया कि वे दिल्ली से विशेष ट्रेन के माध्यम से पूरी तरह चेकप कर अपने घर पहुचने के पहले उन्हें जबरन स्कूल में क्वारेन्टीन कर दिया गया। जबकि उन्हें घर मे ही होमक्वारंटीन किया जाना था। आकाश पटेल ने बताया कि उन्हें सुबह नास्ते में कुछ नही मिलता न ही सही रूप से भोजन मिल पा रहा इसलिए अपने परिजनों से खाना मंगवाना मजबूरी हो गई है।
आकाश ने इस समस्या पर स्थनीय विधायक को फोन कर सूचना दी पर उन्होंने किसी प्रकार की सहयोग नही करने का आरोप लगाया गया। इसके अलावा आकाश ने एसडीएम से लेके मुख्यमंत्री के सभी हेल्फ़लाइन नम्बरों पर भी शिकायत करने की बात कही पर कही से भी उन्हें कोई सहायता नही मिली। छात्र पिछले 14 दिन से क्वारंटाइन सेंटर में परेशान है दिल्ली से निकलने के पहले भी उन्हें 14 दिन का क्वारंटीन दिल्ली में रखा गया था। छात्र पिछले कई दिनों से शासन-प्रशासन के अलग-अलग नियमो से परेशान होने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के यही लाफ़रवाही के कारण आज के युवा नक्सली बनने की ओर अग्रसर है।

मजदूरों ने भी वही समस्याओं को बताते हुए कहा कि उन्हें दो वक़्त का खाना भी ढंग से नही मिल रहा है क्वारंटाइन सेंटर में न तो पंखा है और न ही स्वच्छ सुलभ शौचालय है। छोटे छोटे बच्चों को भी गर्मी की वजह से उनके शरीर पर घमोरियां वखुजली होने लगी है।

बरनईदादर के क्वारंटाइन सेंटर में है 49 लोग
गौरतलब है कि ग्राम के स्कूल में रुके 49 लोगो को क्वारंटीन किया गया है जिसमे 22 महिला व 27 पुरूष स्तिथ है। साथ मे छोटे बच्चे भी उपस्थित है। जिनका उम्र 6 वर्ष से 14 के आसपास है। 49 लोगो मे मात्र 9 लोगो का ही सेम्पल स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिया गया है बाकी लोगो को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है।

वर्तमान विधायक ने नही किया सहयोग तो पूर्व विधायक पहुंची गांव

पूर्व विधायक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रूपकुमारी को बरनईदादर से शिकायत मिलने पर गांव पहुंचकर क्वारंटाइन सेंटर में रुके लोगो की समस्या सुनी। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी ने क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर मजदूरों की समस्याओं को देखते हुए उन्हें तत्काल भोजन हेतु चावल, दाल व हरि सब्जियों की व्यवस्था किया गया। समस्यों को देखते हुए सरपंच प्रतिनिधि ज्ञानचंद प्रधान व सचिव साहब लाल चौहान को पंचायत से सभी प्रकार के व्यवस्थाओ की पूर्ति करने की अपील की गई।

सरकार के लापरवाही पर रूपकुमारी ने जताई नाराजगी

क्वारंटाइन सेंटर के समस्या को देख पूर्व संसदीय सचिव रूपकुमारी ने सरकार के कार्य को निदनीय बतलाते हुए मजदूरों की समस्या से भागने वाली सरकार को कड़े शब्दों से विरोध किया उन्होंने ऐसे समझ पे ऐसे लाफ़रवाहि को सरकार की नाकामी ठहराया।
उक्त निरीक्षण कार्य पे क्वारंटाइन सेंटर बारनईदादर पे पिरदा भाजपा मंडल के अध्यक्ष हरप्रसाद पटेल, महामंत्री राजकुमार पटेल, इंद्र कुमार पटेल व मंत्री अभिमन्यु प्रधान के साथ ओमप्रकाश चौधरी व भाजयुमो बसना के अध्यक्ष कामेश बंजारा भी सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए उपस्थित रहे।

ग्राम के दानदाताओ के माध्यम से क्वारंटाइन मजदूरों को भोजन करवाया जाता है। शासन द्वारा किसी भी प्रकार का सहयोग नही मिल पाया है।
साहब लाल चौहान
सचिव, ग्राम पंचायत बरनईदादर

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!