12-13 को भाजपा मंडल भंवरपुर के कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण
अखिल भारतीय मंडल प्रशिक्षण योजना की तैयारी बैठक सम्पन्न
भंवरपुर(काकाखबरीलाल)। अखिल भारतीय मंडल प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर भाजपा मंडल भंवरपुर की बैठक मंडल अध्यक्ष विद्या चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर विचार-विमर्श किया गया तथा कार्ययोजना तैयार की गई।
अतिथियों द्वारा भारत माता, पं दीनदयाल उपाध्याय, एवं डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात जिला पंचायत सदस्य एवं मंडल प्रशिक्षण प्रभारी श्याम तांडी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देश भर में अखिल भारतीय मंडल प्रशिक्षण योजना अंतर्गत कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। इसी तरह भाजपा मंडल भंवरपुर में भी 12 एवं 13 दिसंबर को सौ कार्यकर्ताओं को दस सत्रों में विषय वक्ताओं द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्रीय एवं प्रांतिय नेतृत्व का स्पष्ट निर्देश है कि हर हाल में कोविड 19 के लिए जारी गाइडलाइन का पालन हो साथ ही मास्क, सेनेटाइजर सहित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित हो। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सरस्वती चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल, प्रशिक्षण सह प्रभारी ताराचंद साहू ने प्रशिक्षण की आवश्यकता एवं उपयोगिता संबंधित जानकारी दी। इसके पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष विद्या चौधरी ने स्वागत भाषण दिया तथा प्रशिक्षण की भूमिका पर जानकारी दी। इस दौरान प्रशिक्षण के स्वरूप एवं आवश्यक तैयारियों के संबंध में चर्चा कर कोविड 19, पंजीयन, मंच सज्जा एवं गीत, उद्घाटन सत्र, अतिथि सत्कार, स्वागत, नियंत्रक एवं सह नियंत्रक, भोजन, स्वल्पाहार, एवं मिडिया संयोजन सहित विभिन्न टोलियों का गठन किया गया। बैठक में गजेन्द्र साहू, जागेश्वर चंद्रा, राजेश दास, नेहरू पटेल, ईश्वर जांगड़े, रामसिंह नेगी, गोपाल शर्मा, जयंत कुमार, हरालाल राणा, रहसराम बरिहा, जगदीश पटेल, कुशल साहू, श्यामलाल चौहान, द्वारिका प्रसाद, श्रीराम साहू, फगुलाल नायक, पुरन पटेल, मोहित नायक, बाबूलाल दीवान, महेंद्र पटेल, देवलाल बंजारे, गंगाराम साहू, झनकराम चौधरी, बनितराम सिदार, सोहन पटेल, कमल स्वर्णकार, मोहन नेताम, मनबोध मिरी, लोचन साहू, क्षमानिधी साहू आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालन महामंत्री करुणाकर उपाध्याय एवं आभार प्रदर्शन महामंत्री उत्तर निषाद ने किया।