इंसानियत की मूर्ति इंद्रजीत ने खोया पर्स लौटाने विजय हिंदुस्तानी के घर पहुंचा.
– रुपानंद साव
कर्राभौना (बसना), काकाखबरीलाल । बसना ब्लाक के कर्राभौना निवासी काका खबरीलाल के एडिटर और गौरव दुनिया समाचार पत्र के संवाददाता श्री विजय हिंदुस्तानी और उनके साथी संवाददाता रामकुमार नायक ने भंवरपुर से एक जरूरी प्रेस कांफ्रेंस में बसना आ रहे थे ,जब वे बसना पहुचे तो उनके पाकेट में पर्स नही मिला बसना आने के दौरान सड़क में कही गिर गया था जिसमे ओरिजनल प्रेस कार्ड,डॉक्यूमेंट,atm कार्ड्स,आधार कार्ड और कुछ नकदी था,विजय हिंदुस्तानी ने खोया पाया विभाग के संवाददाता रूपानन्द साव जी को सम्पर्क कर पर्स खो जाने की सुचना दी।तभी कुछ ही मिनट में सोशल मीडिया के उपयोग से सैकड़ो लोगों के मोबाईल तक पर्स लौटाने की मुहीम msg वायरल हो चूका था ,सभी व्हाट्सप यूजर ग्रुप में पर्स खो जाने की घटना दिनभर चला ।
12 घण्टे के भीतर खोया पर्स को भंवरपुर निवासी इंद्रजीत पटेल ने लौटाने उनके घर पहुच गया।
पर्स पाकर विजय हिंदुस्तानी का
चेहरा खिल गया और इंद्रजीत पटेल सहित उन सभी सोशल मीडिया के मित्रो को बहुत बहुत धन्यवाद किया।