छत्तीसगढ़

रिसर्च सेंटर के लिए निकली वैकेंसी

इंदिरा गांधी एटॉमिक रिसर्च सेंटर (IGCAR) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का सपना हर कोई देखता है. अगर आप भी यहां नौकरी सर्च कर रहे हैं, तो आपके लिए सुनहरा अवसर है. इसके लिए परमाणु ऊर्जा विभाग (DAE) ने आईजीसीएआर के तहत साइंटिफिक ऑफिसर को पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट igcar.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

आईजीसीएआर के इस भर्ती के माध्यम से 91 पदों पर भर्तियां की जाएगी. अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने का मन बना रहे हैं, तो 30 जून तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से साइंटिफिक ऑफिसर, तकनीशियनों, नर्सों, वैज्ञानिक सहायकों, तकनीकी अधिकारियों और फार्मासिस्टों के पद भरे जाएंगे.

इन पदों पर होगी बहाली
साइंटिफिक ऑफिसर (ग्रुप ए)- 34 पद
साइंटिफिक ऑफिसर (ग्रुप बी)- 1 पद
साइंटिफिक असिस्टेंट (ग्रुप बी)- 12 पद
नर्स (ग्रुप बी)- 27 पद
फार्मासिस्ट (ग्रुप सी)- 14 पद
तकनीशियन (ग्रुप सी)- 3 पद
कुल पदों की संख्या- 91 पद

फॉर्म भरने की क्या है आयु सीमा
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष है. वही अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग हो सकती है. इसमें साइंटिफिक ऑफिसर के लिए आयु सीमा चिकित्सा के क्षेत्र के आधार पर 35 से 50 वर्ष है. इसके अलावा टेक्निकल ऑफिसर्स, नर्सों और साइंटिफिक असिस्टेंट के लिए 30 वर्ष और फार्मासिस्ट और तकनीशियन पदों के लिए 25 वर्ष है.

कौन कर सकता है आवेदन
उम्मीदवार जो भी इंदिरा गांधी एटॉमिक रिसर्च सेंटर (IGCAR) में नौकरी पाने की चाहत रखते हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.

आईजीसीएआर में अप्लाई करने के लिए देना होगा आवेदन शुल्क
साइंटिफिक ऑफिसर/ई, एसओडी और एसओसी के लिए आवेदन शुल्क- 300 रुपये
साइंटिफिक असिस्टेंट सी और बी, नर्स, टेक्निकल ऑफिसर के लिए आवेदन शुल्क- 200 रुपये
फार्मासिस्ट, तकनीशियन के लिए आवेदन शुल्क- 100 रुपये

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!