पिथौरा
पिथौरा: कार व मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर….. बाइक सवार युवक की मौत
पिथौरा सांकरा नेशनल हाइवे NH53 बिजेपुर रोड क्रॉसिंग के पास कार व मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर होने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार युवक सुपा टुकना लेकर सांकरा जा रहा था । तभी तेज रफ्तार हुंडई लाल रंग की कार गाड़ी न. OD 15K 4135 ने बाइक को टक्कर मारी जिससे मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति व मोटरसाइकिल 80-100 मीटर तक घसीटा गई । युवक की मौके पर ही मौत हो गई । अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। सांकरा पुलिस जांच में जुटी हुई है।