गणेशोत्सव पर डांडिया नृत्य प्रतियोगिता मे आकांक्षा डड़सेना ने किया प्रथम स्थान प्राप्त
नंदकिशोर अग्रवाल,पिथौरा- नाहर पारा वार्ड क्रमांक 1 रावण भाटापारा मे आयोजित इस डांडिया प्रतियोगिता के ईनाम वितरण समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष स्वप्निल तिवारी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी आत्माराम यादव व विशिष्ट अतिथि संगीतकार रवि अग्रवाल. रमेश श्रीवास्तव. दिलीप निषाद .टेकु साहु. पत्रकार विजय गुप्ता पवन अग्रवाल ने भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इनाम वितरण समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष स्वप्निल तिवारी ने आयोजक समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा आज के युवाओं का ध्यान धर्म के क्षेत्र में जोड़ने के लिए ऐसे आयोजन बहुत ही कारगर हैं उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लिए सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि जो लोग प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान में जगह नहीं बना पाए हैं उन्हें हताश होने की आवश्यकता नहीं है बल्कि आगामी दिनों में और मेहनत कर सफलता अर्जित करने का दृढ़ निश्चय करना चाहिए निश्चित ही इससे सफलता हासिल होगी । विशिष्ट अतिथि संगीतकार रवि अग्रवाल ने भी प्रतिभागियों को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन फूल सिंह निषाद ने किया । डांडिया प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान यशोदा प्रजापति व तृतीय स्थान पर आरती प्रजापति रही वहीं कार्यक्रम में 78 बच्चों ने हिस्सा लिया जिन्हें नीलांचल सेवा समिति द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से बबलू सिन्हा. दीपक सिन्हा .सोनू सेन. भूपेंद्र मोगरे. अजय निषाद .राजेश साहू. संतराम चौहान. अशोक कुमार यादव. अनिल ठाकुर. मटरू ठाकुर. लोकेश्वर निषाद .देव चौहान. प्रेम कुमार निषाद .रमेश प्रजापति. गुलाब निषाद. शेखर निषाद. नवीन निषाद .दशरथ प्रजापति. बलराम यादव. बल्ला सिन्हा. शीलू निषाद .शंकर पवार. बुधारू साहू सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे