बसना
स्वच्छता नारों के साथ चलाया गया स्वच्छता अभियान.
शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल। आज दिनांक 19/09/2018 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आव्हान पर “स्चच्छता ही सेवा” के अंतर्गत शास. प्राथ. शाला करनापाली परिवार के द्वारा गांव में रैली निकाल कर स्वच्छता नारों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया।
उक्त कार्यक्रम में बच्चों के साथ- साथ शिक्षक वीरेंद्र कुमार कर,गिरधारी साहू, आशाराम पटेल एवं लीला बाई पटेल (सरपंच करनापाली) एवं पालकों ने गांव की साफ-सफाई की। बच्चों के द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने हेतु समझाया गया।स्वच्छता के प्रति शाला परिवार द्वारा चलाये जा रहे अभियान की सभी ग्रामीणों ने प्रशंसा की।उक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख गिरधारी साहू जी ने दी।