खल्लारी:गाईड को बाईक के ठोकर से लगी चोट
खल्लारी (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में तोषराम ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम रायतुम का निवासी है । कक्षा 12वीं तक पढालिखा है मुम्बई में टुरिस्ट गाईड का काम करता है। दिनांक 29.01.24 को शाम करीबन 5 बजे जीजा की स्कुटी क्रमांक CG 06 GC 4199 में बागबाहरा से अपने घर ग्राम रायतुम जा रहा था कि तभी खुशरूपाली मोड मंदिर के पास पहुंचा था मोबाईल में फोन आने पर गाडी किनारे खडी कर उतर कर मोबाईल से बात कर रहा था तभी पीछे से बागबाहरा की ओर से आ रही मो.सा. पल्सर क्रमांक CG 06 GZ 2575 के चालक द्वारा अपने मो.सा. को तेज एवं लापरवाही पुर्वक चलाते लाकर एक्सीडेन्ट कर दिया जिससे जमीन में गिर गया एवं चेहरे, आंख, सिर में चोंट आकर खुन निकल रहा था। डायल 112 के द्वारा CHC बागबाहरा ले जाया गया रिफर करने पर जिला चिकित्सालय महासमुंद मे ले गये जिला चिकित्सालय से रिफर करने पर DKS अस्पताल में दो दिन ईलाज कराने के बाद स्वास्थ्य मे कोई सुधार नही आने पर दिनांक 31.01.24 को आरोग्य हस्पिटल शंकर नगर रायपुर में भर्ती होकर ईलाज कराया पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है