खल्लारी:बस ने कार को मारी ठोकर
खल्लारी (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में मनीष ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम बेल्हारी तहसील पाटन थाना जामगांव R जिला दुर्ग में रहता है। स्नातकोत्तर तक पढाई किया स्वयं का ग्राम बेल्हारी में प्रज्ञा ट्रेडर्स के नाम से हार्डवेयर का व्यवसाय है दिनांक 10-05-24 को महासमुंद से खम्हरिया अपने रिस्तेदारी में मिलने अपने कार रेनाल्ट ट्राइबर क्रमांक CG 11 BE 6372 मे सवार होकर आया था वाहन को चालक रामेश्वर साहू चला रहा था खम्हरिया से मिलकर वापस आ रह थे करीब 02 बजे डुमरपाली के पास मोड में पहुंचे थे तभी विपरित दिशा से आ रही बस अम्बे ट्रेवल्स CG 17 KR 9519 का चालक बस को काफी तेज एवं लापरवाही से चलाते लाकर सामने से कार को ठोकर मार दिया जिससे कार क्षतिग्रस्त हो कार के भीतर बैठे स्वयं एवं चालक रामेश्वर साहू को चोंट आई है। निजी एम्बुलेंस बुलाकर महानदी अस्पताल महासमुंद में भर्ती रहे ठीक होने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने आये है। घटना को डिगेश चन्द्राकर खम्हरिया द्वारा देखा है। पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.