फायनेंस कर्मचारी से नगदी रकम सहित अन्य सामान पार
खल्लारी@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र में गंगाधर ने पुलिस को बताया कि वह लखनपुर का निवासी है बी.कम.2nd ईयर तक पढा लिखा है, हाल में समस्ता माईक्रो फाईनेंश बागबाहरा में काम करता है, दिनांक 20/11/2024 को प्रात: 7.10 बजे बागबाहरा से रवाना होकर समस्ता फायनेंस कंपनी का लोन का पैसा लेने ग्राहको से कलेक्ट करने ग्राम रोडा, आमाकोनी, ठोंगा, धौंराभांठा में पैसा कलेक्ट करने के बाद ग्राम कोकनाझर पहुंचकर श्रीमति जामबाई यादव के घर गया वहां पैसा कलेक्ट कर समस्ता कपनी के दिये गये मोबाईल समसंग गैलेक्सी A13 मडल नाम SM-A135F/DS सिरीयल नंबर RZ8W10N7NTX IMEI Slat 1- 35120********** IMEI Slat 2- 3530********** से एन्ट्री कर रसीद काट रहा था कि उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति अपने पल्सर मोटर सायकल ब्लेक कलर से अपने चेहरे को ढक कर घर के सामने खडा कर गेट के अंदर आया और कंधे में रखे बैग को झपटमारी कर छिनकर ले गया उस काले रंग के बैग में कंपनी का कलेक्ट किया हुआ (1) 53460/-रूपये (2) रेडमी 13C 5G मोबाईल फोन जिसमें सीम नं. ********** किमती करीबन 5000/-रूपये (3) मंत्रा डिवाइस किमती करीबन 2500/- रूपये (4) मिनट बुक 5 नग (5) रसीद 1नग जुमला किमती 60960/-रूपये था। पुलिस ने 304(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।