खल्लारी
डूबने से मौत
महासमुंद@ काकाखबरीलाल।खल्लारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आंवराडबरी के तालाब में एक व्यक्ति के डूबने से मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार आंवराडबन निवासी लोकनाथ ध्रुव (57 वर्ष) दोपहर में राष्ट्रीय राज मार्ग क्रमांक 353 किनारे स्थित तालाब में नहाने गया था। इस दौरान कमल फूल तोड़ने के लिए गहरे पानी में चला गया। फुल तोड़ते हुये वह पानी के अंदर बेल में फंस गया। काफी देर तक बाहर नहीं आने पर ग्रामीणों द्वारा बाहर निकाला गया। सूचना पर खल्लारी पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया तथा पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया।