खल्लारी:जेल भिजवाये हो कहकर गाली गलौज
खल्लारी (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में दौलतराम सिन्हा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम खम्हरिया में रहता है खेती किसानी का काम करता है। कक्षा 8वीं तक पढा लिखा है। दिनांक 25.09.2024 के 08/30 बजे अपने खेत से वापस घर आ रहा था कि लम्पागढिन चौक खम्हरिया के पास गांव का सूरज दुबे पिता राधेप्रसाद दुबे ग्राम खम्हरिया थाना खल्लारी के द्वारा शराब के नशे में थाना खल्लारी में मेरे विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराकर जेल भिजवाये हो कहकर अश्लील गाली गलौच कर हाथ में रखे गेड़ा से जान से मार दूंगा कहकर उठाया था और खम्हरिया ग्राम वासियों द्वारा 10 से 15 दिन पूर्व सूरज दुबे को थाना खल्लारी में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भिजवाने से वहां उपस्थित ग्राम प्रमुख चमन सिन्हा, मोहन पटेल , डिगेश चंद्राकर , मनीलाल चंद्राकर, गोरेलाल ताण्डे , भोजराज सिन्हा को भी अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दिया है। गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देते हुए अशोक ताण्डे एवं संतोष बघेल देखे सुने हैं । पुलिस ने 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.