खल्लारी: स्कूल में चोरों ने बोला धावा
खल्लारी (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में संतोष सिंह दीवान ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह संस्था शा0 हाईस्कूल सोरमसिंघी विखं – महासमुंद थाना खल्लारी में दिनांक 03-9-2023 एवं 04-09-2023 के दरम्यानी रात को चोरी हो गई है। दिनांक 04-09-2023 को प्रात: 9-40 बजे को विद्यालय पहुंचा तो कक्षा 9 वी के छात्र हिमेश बरिहा पिता बिसाहु एवं अन्य छात्रो ने बताया कि चोरी हो गया है विद्यालय में देखे जाने पर मुख्य गेट(चैनल गेट) का ताला टुटा हुआ लटका पाया गया। अंदर प्राचार्य कक्ष में जाने पर दरवाजा खुला पाया गया जिसमें ताला नहीं था। प्राचार्य कक्षा को देखने पर 1 गोदरेज लाकर टुटा एवं खुला तथा अन्य तीन गोदरेज(आलमारी) भी खुला पाया गया। 01 गोदरेज जिसमें 02 लैपटाप रखा गया था चोरी होना पाया गया। 01 गोदरेज से खेलकुद के समान बैट चोरी होना पाया गया। साथ ही आफिस में रखे प्राचार्य कुर्सी रिवाल्विंग चेयर एवं इलेक्ट्रानिक चुल्हा चोरी होना पाया गया। इन्हे देखने के दौरान 112 नं., सरपंच अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति शा. हाई स्कूल सोरमसिंघी, स्वीपर सोरमसिंघी, वि.खं. शि. अधिकारी महासमुंद, संकुल समन्वयक सोरमसिंघी को फोन पर जानकारी दी गई। पुलिस ने380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.