बसना मेरा जन्म भूमि है और इस अंचलवासियों की सेवा करना ही मेरा कर्तव्य है : सम्पत
बचपन से एक आंख से वंचित राज एवं दोनों पैरों से दिव्यांग जितेंद्र के इलाज नहीं कर पा रहे माता-पिता को नीलांचल का मिला संरक्षण
शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल: नीलांचल सेवा समिति द्वारा 1 जुलाई गढ़फुलझर के श्रीश्रीश्री रणेश्वर रामचंडी मंदिर से शुभारंभ यह सेवा समर्पण यात्रा आज अनवरत बसना विधानसभा के सैकड़ों गांव में भ्रमण कर चुकी है आज सेवा समर्पण यात्रा ग्राम अर्जुनी, कोकोभाठा, खुसरूपाली, छिबर्रा एवं कोचर्रा में सेवा, सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
बचपन से एक आंख से वंचित राज ठाकुर और उसके परिजन सेवा समर्पण यात्रा में शामिल होकर कार्यक्रम का शोभा बढ़ा दिया राज ठाकुर पिता रविशंकर ठाकुर उम्र 6 वर्ष ग्राम कोचर्रा में निवासरत है, राज के पिता रविशंकर ने अपने बेटे के बारे में बताते हुए कहा कि राज बचपन में पैदा होने उपरांत ही एक आंख से पूरी तरह नहीं देख पाता है, इस बात का ज्ञात ही नहीं था, जब हमें राज की तकलीफ के बारे में ज्ञात हुई तो पूरा परिवार शॉक्ड में आ गए, राज की पीड़ा को लेकर डॉक्टरों से मिले हैं लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक हमारे पास राज के आंखों के इलाज हेतु पर्याप्त पैसा नहीं है उन्होंने बताया कि वे एक कृषक है जो खेती किसानी कर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं गरीब होने के कारण डॉक्टर के पास तो गए लेकिन इलाज करवाने में असमर्थ हुए, राज के पिता ने कार्यक्रम के दौरान सम्पत अग्रवाल से मुलाकात कर उनसे बातचीत की और कहा नीलांचल सेवा समिति के माध्यम से मेरे सुपुत्र का इलाज हो जाता तो मैं आपका आभारी होता यह बात सुनकर श्री अग्रवाल ने राज के पिता को अपने गले से लगाया और कहा नीलांचल सेवा समिति के माध्यम से जरूर राज का इलाज करवाया जाएगा।
इस अवसर पर जितेंद्र ठाकुर एवं राज ठाकुर दोनों के पिता कार्यक्रम में पहुंचकर सम्पत अग्रवाल से मुलाकात किए और अपनी पीड़ा को बताया सर्वप्रथम जितेंद्र ठाकुर के पिता महासिंह ठाकुर ने बताया जितेंद्र नव वर्ष का मेरा सुपुत्र है जो बचपन से पोलियो के शिकार होने पर आज दोनो पैरो से अपाहिज है इसका इलाज आसपास के सहित अन्य बड़े-बड़े हॉस्पिटलों में भी ट्रीटमेंट करवाया हूं, लेकिन जितेंद्र का पैर जस का तस है जितेंद्र वर्तमान में कोचर्रा गांव के शासकीय स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ाई कर रहा है।
सेवा सम्मान के यात्रा में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ श्री स्वप्निल तिवारी जी, सरपंच मुड़ीपहार श्री प्रदीप पटेल जी, सरपंच कोकोभाठा श्री झनकराम पटेल जी, श्री विनोद अग्रवाल जी सरपंच छिबर्रा श्री अक्तिराम साहू जी, श्री राधेश्याम साहू जी, पार्षद श्री डेनियल पीटर जी, पार्षद श्री गजेंद्र साहू जी, भाजपा महामंत्री श्री गयाराम धीवर जी, श्री विश्वनाथ प्रधान जी, श्री बसंत कुमार नेताम जी, पूर्व सरपंच श्री नारायण पटेल जी, श्री मोतीलाल सिन्हा जी, श्री अजीम खान जी, श्री लीलाधर पटेल जी, श्री प्रमोद ध्रुव जी, श्री संत लाल सिन्हा जी, श्री मेन सिंह यादव जी, श्रीमती संतोषी सिन्हा जी, श्री श्याम सेन जी, श्री छत्तर सिंह यादव जी के सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।