महालक्ष्मी महोत्सव:-21000 रु. का इनाम प्रतिमा डांस ग्रुप जांजगीर चांपा के झोली में,
रामकुमार नायक,काकाखबरीलाल,बसना– बसना ब्लाक के अंतर्गत नौगढ़ी के पास स्थित ग्राम पंचायत+ग्राम-बिजराभांठा में विगत वर्ष के भांति इस वर्ष भी महालक्ष्मी पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया , माँ लक्ष्मी महोत्सव का आयोजन दिनांक 18.12.18 से 21.12.18 तक बिजराभांठा की पावन धरा पर आयोजित हुआ,
इस लक्ष्मी महोत्सव को खास और यादगार बनाने के लिए ग्रामवासियों के द्वारा डांस प्रतियोगिता का कार्यक्रम रखा गया था,कार्यक्रम दो दिवसीय था, शानदार डांस प्रतियोगिता 19 एवं 20 तारीख को हुआ,एवं 21.12. 2018 शुक्रवार को हवन पूर्णाहुति पश्चात विसर्जन एवं भंडारा का आयोजन भी ग्रामवासियों के द्वारा किया गया,
डांस प्रतियोगिता की सबसे खास बात आपको बता दें कि इस क्षेत्र में सबसे अधिक इनाम राशि 21000 रु. इस डांस प्रतियोगिता में रखा गया था,
डांस प्रतियोगिता को निष्ठा पूर्वक सफल बनाने हेतु मुख्य अतिथि रूप में नरेश चंदेल एवं खोमन ध्रुव शामिल हुए थे,,चंदेल जी एवं ध्रुव जी अपने सपरिवार पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाये, डांस प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक के रूप में जयराम दास वैष्णव ने निष्पक्ष रूप से विजेताओं के नाम पर मुहर लगाया,,
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संतलाल नायक सरपंच ग्राम पंचायत बिजराभाठा,शिव नायक,दुर्गेश अग्रवाल, बृजमोहन नायक,ब्रम्हालाल पटेल,मुक्ति पटेल,संजय चौधरी, मुकेश पटेल,शौक़िलाल चौधरी, नवीन गुप्ता, एवं समस्त आयोजक समिति,समस्त ग्रामवासियों का भरपूर सहयोग रहा।
इस डांस प्रतियोगिता में 54 टीमों ने भाग लिया था,
डांस प्रतियोगिता के मुख्य ख़ास बातें एवं संदेश:-
बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ:- बिजराभांठा में हुए डांस प्रतियोगिता के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया गया क्योंकि पहले अधिकांश देखा जाता था, की कन्या भ्रूण की हत्या कर दी जाती थी आजकल उसकी रक्षा के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं और लोगों तक यह संदेश भी पहुंचाया जा रहा है की बेटी बचाना है बेटी को पढ़ाना है।
नारी सम्मान, नारी रक्षा:- आर.एन. डांस ग्रुप बागबाहरा की डांस प्रस्तुति में नारियों का सम्मान एवं महिलाओं के रक्षा के के लिए संदेश दिया गया
जल बचाओ :-प्रतिमा डांस ग्रुप जांजगीर चांपा के के द्वारा प्रस्तुत किया गया नृत्य में राजस्थान के रहन-सहन एवं पानी की समस्या को लेकर डांस प्रस्तुत किया गया एवं उसमें यह संदेश दिया गया कि जल बचाओ कल बचाओ,जल है तो कल है।
विजेता टीमों का विवरण कुछ इस प्रकार से है।
ग्रुप डांस
प्रथम-प्रतिमा डांस ग्रुप जांगगीर चापा को 21000 रु. इनाम राशि मिला,,
द्वतीय- R.N डांस ग्रुप बागबाहरा को 11000 इनाम राशि,
तृतीय-आर्यन बॉयज ग्रुप जांजगीर चांपा को 5100 रू की इनाम राशि दिया गया,
एकल डांस
प्रथम – निशा/सोनी राजनंदगांव 5000 रु. इनाम
द्वतीय – राधा रानी कोरबा 2500 रु.
तृतीय – काजल सेन कवधा 1000 रु.
चतुर्थ-वर्षा नायक बंजीबाहाल 500 रु. इनाम राशि मुख्य अतिथियों द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम का सफल आयोजन एवं मंच संचालन पुरुषोत्तम दीवान ‘छत्तीसगढ़िया’ एवं उनकी धर्म पत्नी देवकी दीवान द्वारा किया गया,,इसके लिए ग्रामवासियों ने उनका कोटि कोटि धन्यवाद ज्ञापित किया।