बसना: भास्करा नाले के पास दो बाइक में जबरदस्त टक्कर एक की मौत
शुकदेव वैष्णव, बसना/काकाखबरीलाल: कल संध्या 6:00 बजे भस्करा नाला के दो मोटर साइकिल के आमने सामने जबरदस्त टक्कर से गिर कर गंभीर चोट लगने से एक की मौत हो गई वही विपरीत दिशा से आ रहे एक दंपत्ति को मामूली चोट लगने के कारण घटनास्थल से भागने में सफल रहे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सागुनढाप (सांकरा जोंक) निवासी घासुराम सेकंडहेंड मोटर सायकिल ख़रीदने अपने साढू भाई गंगा प्रसाद विशाल ग्राम रिखादादर के साथ सुबह 10:00 बजे घर से निकले थे . वे ग्राम धनापाली मोटरसाइकिल खरीदने आये थे. धनापाली से मोटर सायकिल खरीद कर दोनों अलग अलग मोटर साइकिल से सनबाहली होते हुए झार उड़ेला पहुंचे. इसके बाद दोनों मोटरसाइकिल से लिमदरहा होते हुए वापस घर जा रहे थे. अपने घर के मोटरसाइकिल को धासु राम चला रहा था जबकि धनापाली से खरीदे गए मोटरसाइकिल को उसका साढू भाई गंगा प्रसाद विशाल चला रहा था . धासु राम तेज गति से बाइक चलाते हुए आगे आगे चल रहा था जबकि कुछ दूरी पर पीछे पीछे उसका साढू भाई चल रहा था. तभी भस्करा नाला के पास शाम 6:00 बजे विपरीत दिशा से हीरो होंडा डीलक्स गाड़ी से सवार दंपति को धासु राम ने ठोकर मार दी. जिससे स्वयं धासु राम गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया . धांसू राम के पीछे-पीछे आ रहे हैं उसके साडू भाई गंगा प्रसाद विशाल मैं अपने साढू के एक्सीडेंट देखकर अवाक रह गया वे अपने घायल साडू को उठा रहा था . तभी विपरीत दिशा से अपने मोटरसाइकिल में आ रहे पति-पत्नी को कम चोट लगने के कारण घटना के तुरंत बाद वे भागने में सफल रहे .धासु राम को उसके साढू भाई ने उठाने का प्रयास किया लेकिन गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही धांसू राम की मौत हो गई . बाद में घटना की जानकारी उसके साढू भाई गंगा प्रसाद विशाल ने पुलिस चौकी भंवरपुर को दी . भंवरपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाया तथा शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना भेज दिया . भंवरपुर चौकी पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है. आज सुबह शव का पोस्टमार्टम कर पुलिस ने शव को उसके परिजनों को सौंप दिया.।