बसना

मुख्य मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमितीकरण करने सौंपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ ने नियमितीकरण को लेकर मुख्यमंत्री के नाम आज बसना विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह को ज्ञापन सौंपा है।

बसना (काकाखबरीलाल)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम राजा देवेंद्र बहादुर सिंह विधायक बसना को आज दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने नियमितीकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
उन्होंने बताया कि चुनावी जनघोषणा पत्र के कंडिका 16 के तहत जो वादा किया गया है की अनियमित कर्मचारियों संविदा/दैनिक वेतनभोगियों कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा तथा किसी की छटनी नहीं की जाएगी इसी चुनाव घोषणा पत्र के वादे को जल्द से जल्द पूरा करें।
छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ बसना ब्लॉक के अध्यक्ष गयाराम बुडेक ने बताया की चुनावी घोषणा पत्र के बाद अनुसार अनियमित कर्मचारियों संविदा/दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का नियमितीकरण की कार्यवाही के लिए राज्य शासन द्वारा दिनांक 11 दिसंबर 19 को उच्च स्तरीय 5 सदस्य समिति का गठन किया गया है एवं दिनांक 9 जनवरी 2020 को समिति की बैठक भी हो चुकी है लेकिन अभी तक नियमितीकरण की कार्यवाही नहीं हो रही है। जबकि 2 वर्ष पूर्ण कर लिए गए समस्त शिक्षाकर्मियों का संविलियन करते हुए नियमित कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर 15-16 वर्षों से कार्यरत संविदा/दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी अब भी नियमितीकरण से वंचित है।

ज्ञात हो कि कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में उल्लेखित किया था कि अनियमित कर्मचारियों नियमितीकरण करेंगे जिसे लेकर चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों में हर्षोल्लास का माहौल था लेकिन जैसे-जैसे समय व्यतीत हो रहा है वैसे – वैसे कर्मचारियों का मनोबल टूट रहा है एंव सम्बंधित कर्मचारी अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहें हैं।

आपको बता दें कि चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के आकलन के अनुसार राज्य में लगभग 12 से 15 हजार कलेक्टर दर दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी कार्यरत हैं जिनमे से आदिम जाति कल्याण विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, वाणिज्य कर विभाग, संस्कृति विभाग आदि विभागों ने शासन द्वारा स्वीकृत रिक्त नियमित/ कार्यभारित पद के वेतनमान 4750 – 7440 ग्रेड वेतन 1300 के विरुद्ध 5 से 7 हजार कलेक्टर दर/दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी कार्यरत है एवं शेष अन्य विभाग मैं जिसमें अचानकमार टाइगर रिजर्व, वन विभाग, योजना सांख्यिकी, उद्यान विभाग, जिला पंजीयक, परिवहन विभाग हथकरघा, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, महिला बाल विकास विभाग, कृषि उपज मंडी, राजीव गांधी शिक्षा मिशन, खाद्य आपूर्ति निगम आदि विभागों में कलेक्टर दर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी कार्यरत है।
इन सबका नियमितीकरण जल्द से जल्द करने हेतु छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपा है।
इस दौरान इनके साथ अहिल्या यादव ( छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ – अध्यक्ष) , रथबाई यादव, सुदाम बाई साहू, राजेन्द्र यादव, रामलाल खुटे,अमरजीत यादव,सुंदरसिंह सिदार, आशीष डड़सेना, ईश्वर प्रसाद डड़सेना, महेश बेहरा, लकेश्वर चौहान, रूपधर चौहान, तपस्विनी कुमार,दीपक साहू ,भोजराम यादव, दीनबंधु सहित चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ उपस्थित थे।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!