बेरोजगारी का दंश झेल रहे 23 वर्षीय युवक ने कर ली आत्महत्या.
शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल/बसना – बसना थाना अंतर्गत ग्राम- कुदारीबाहरा में बेरोजगारी का दंश झेल रहे एक 23 वर्षीय युवक ने गाँव बस्ती से 600 मीटर दूर जा कर गांव के सरार तालाब किनारे लगे कोसम के पेड़ में घर से लेकर गये लायलोंन की पीली रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक ने किन कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या की यह समाचार लिखे जाने तक ज्ञात नहीं हो पाया है . न ही उसके पैकेट से सुसाइड नोट नहीं मिला है जिससे आत्महत्या का कारण स्पष्ट हो सके. कुछ लोगों का कहना है कि घर की आर्थिक हालत ठीक नहीं होने तथा बेरोजगारी से तंग आकर आत्महत्या की होगी . नहीं वर्तमान में चल रहे प्रेम प्रसंग को कारण मानते हुए आत्महत्या पर संदेह किया जा रहा है . जो जांच के बाद ही पता चल सकेगा . फिलहाल बसना पुलिस मृतक के बड़े पिताजी के सुपुत्र की सूचना पर मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है .
प्राप्त जानकारी के अनुसार हितेश साव पिता श्री लक्ष्मी प्रसाद साव उम्र-22 वर्ष जाति-तेली ग्राम -कुदारीबाहरा का निवासी था . कुछ दिनों से वह मानसिक रुप से परेशान था लेकिन उसने किसी को अपनी मानसिक पीड़ा नहीं बताई थी कल भोजन उपरांत रात्रि लगभग 11बजे घर से गणेश बिठाने के लिए मंच बनाने जा रहा हूं कह कर घर से निकला था लेकिन वह रात भर घर वापस नहीं आया . रात भर घर वापस नहीं आने पर घर के लोग इधर उधर पता करना चालू किये. इसी बीच ग्रामीणों ने परिजनों को बताया कि गांव से 600 मीटर की दूरी पर स्थित सरार तालाब के कोसम पेड़ पर हितेश साव का शव लटका हुआ है .
मृतक के बड़े पिताजी के सुपुत्र प्रफुल्ल कुमार साव ने घटना की तस्दीक करने के बाद प्रफुल्ला साव के द्वारा बसना पुलिस को कोसम के पेड़ पर हितेश साव के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की सूचना दी गई. सूचना के बाद बसना पुलिस ग्राम कुदारी बाहरा स्थित सरार तालाब घटनास्थल पहुंची . मृतक केशव को पेड़ से नीचे उतारा गया तथा पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम हेतु चीरघर बसना भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को बसना पुलिस ने परिजनों को सौंप दी . बसना पुलिस परिजनों के रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है. आत्महत्या का कारण अभी तक ज्ञात नहीं हो पाया है बताया जाता है कि हितेश साहू सन 2012 – 13 में 12 वीं पढ़ने के बाद घर में कुछ दिन रहा फिर 2015 – 16 में घर से आना जाना कर काम करने कुछ दिन के लिये बाहर गया हुआ था वहां से एक डेड साल पहले वापस लौट कर गांव में ही रहता था . कोई काम धाम नहीं करता था . घर कीआर्थिक हालात अच्छी नहीं थी बेरोजगारी से परेशान रहता था .