खंभा से गिरा बिजली मिस्त्री दोनों पैर टूटा,बिजली विभाग व ठेकेदारों की घोर लापरवाही.
शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल/पिथौरा- बिजली विभाग व ठेकेदारों की लापरवाही का प्रत्यक्ष प्रमाण कि एक मजदूर को इस भंयकर हादसे का सामना करना पड़ा। पिथौरा ब्लाक के ग्राम छिबर्रा में बिजली के खंभा से तार निकाल रहे बिजली मिस्त्री खम्भा के टूटने से नीचे गिर पड़ा, जिससे उसके दोनों पैर टूट गये। सुरक्षा के पर्याप्त इंतेज़ाम नहीं होने के कारण उसके दोनों पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
अपनी जान दांव पर लगाकर लोगों के घरों में बिजली यानि प्रकाश पहुंचाने वाले मिस्त्रियों की जान से खिलवाड़ प्रदेश में आम बात हो चुकी है। हादसे के बाद विभागीय जिम्मेदार ठेकेदारों पर सारा आरोप मढ़कर खुद को बचाकर निकल जातें हैं और मिस्त्री और उसका पूरा परिवार जीवन भर इसका खामियाज़ा भरता रहता है।
जानकारी के अनुसार, पिथौरा बिजली विभाग में काम कर रहे एक बिजली मिस्त्री भिथिडीह निवासी डेरहा कनौजे, छिबर्रा स्कूल में एक खम्भा से तार निकाल रहे थे। इस दौरान बिजली का खंभा बीच से अचानक टूट गया और वह जमीन पर गिर पड़ा, पैर में खंभा दबने से मिस्त्री के दोनों पर टूट गये। जिसे गांव के एक निजी वाहन से इलाज के लिए पिथौरा ले जाया गया।
कुछ तो शर्म करो बिजली विभाग और ठेकेदारों, तुम्हारी लापरवाही से मजदूर के घर में अंधेरा, कौन करेगा दूर, ये भी तो बताओ।