रासेयो स्वयंसेवको को पेन डायरी वितरण कर सम्पन्न हुआ शपथ कार्यक्रम..
भंवरपुर (काकाखबरीलाल) । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भँवरपुर के प्राचार्य श्री जेपीएस नेताम के आदेशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई भंवरपुर के कार्यक्रम अधिकारी एन के दीवान के नेतृत्व पूर्व स्वयंसेवक डमरूधर की उपस्थिति में स्वयंसेवकों को डायरी एवं बेज वितरण किया गया।
स्वयंसेवकों को कार्यक्रम अधिकारी द्वारा शपथ दिला कर विद्यालय एवं विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान जितेंद्र निषाद और देव कुमार सिदार के लीडरशिप में स्वयंसेवक लक्ष्मण चौहान, दीपक सिदार , नील कुमार कालसा, बृजभूषण पटेल, खोगेश्वर सोनी, दीपक नायक, राहुल देवांगन ,पोकेंदर डीग, लाल साहू ,विद्याधर नेताम ,सुरेंद्र पटेल, खिलेश कुमार , गगनदीप वर्मा , नमेश कुमार ,अमरनाथ साव, भरत लाल ,सुरित राम, डिग्री लाल मिेरी ,लक्ष्मण सिदार, मुकेश रात्रे ,अमृत सिदार ,राकेश राठिया, चोर्तेश्वर भोई, तुष कुमार नायक, भूषण सिदार ,अजय बीसी , रमाकांत चौधरी, दयासागर चौधरी और गणपति पटेल ने सक्रिय भूमिका निभाई।