ओसवाल क्राप प्रोटेक्शन प्रा.लि.का विक्रेता सम्मेलन सह ब्लेक गोल्ड लांचिग कार्यक्रम संपन्न
खरसिया (काकाखबरीलाल) । देश के विख्यात कीटनाषक दवाई बनाने वाली कंपनी ओसवाल क्राप प्रोटेकसन प्रा.लिमिटेड का एकदिवसीय किसान एवं विक्रेता सम्मेलन का आयोजन स्थानीय लखीराम आडोटोरियम में संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम ओसवाल के एमडी रमेष बंसल के मुख्य आतिथ्य में, डीजीएम अमरीष राठी, राजीव षर्मा जीएम एवं रामकृश्णा साउथ जोन के जोनल मैनेजर के विषिश्ट आतिथ्य में छत्तीसगढ प्रभारी हिरेद्र पंवार के विषिश्ट आतिथ्य एवं खरसिया, डभरा, मालखरौदा, बरमकेला, सरिया, सक्ती, रायगढ़ के किसानों एवं डीलरों के उपस्थिति में संपन्न हुआ। छत्तीसगढ़ के किसानों इस दौरान ओसवाल कंपनी ने ब्लेक गोल्ड का लॉंचिग भी किया। उक्त कार्यक्रम के दौरान रंगारंग कार्यक्रम की भी प्रस्तुति रायपुर के कलाकारों द्वारा किया गया।विदित हो कि क्षेत्र के किसानों को अपनी धान की फसल को सफेद माहो से बचाने के लिये काफी परेषानियों का सामना करना पडता है।
ओसवाल क्राप प्रोटेक्षन प्रा.लि. ने क्षेत्र के किसानों की इस घोर समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ब्लेक गोल्ड नामक कीटनाषन दवाई का प्रोडक्टषन प्रारंभ किया है जिसका लॉंच खरसिया के लखीराम आडोटिरियम में इस क्षेत्र के किसानों एवं कीटनाष दवाई विक्रेताओं की उपस्थिति में किया गया। इस ब्लेक गोल्ड कीटनाषक दवाई से सफेद माहो का पूर्ण सफाया किया जा सकता है। इस संबंध में कंपनी के एमडी रमेष बंसल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के अधिकांष किसान माहो से काफी परेषान रहते है और इस माहो के कारण उनके धान की फसल भी बर्बाद हो जाती है जिसे हमारी कंपनी ने ध्यान में रखते हुए ब्लेक गोल्ड नामक माहो को 100 प्रतिषत सफाया करने वाली दवाई बनाई है। जिससे छत्तीसगढ के किसान अपनी फसल को माहो से बचाते हुए अच्छी फसल प्राप्त कर सकते है।