सांकरा: खेत से पंप पार
सांकरा( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में परसराम रात्रे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम लोहराकोट का निवासी है । कक्षा 06 वी तक पढाई किया है । खेती किसानी का काम करता है । ग्राम बल्दीडीह में कृषि भुमि है जिसमें 15 दिन पूर्व अपने साला श्यामलाल ओगरे ग्राम पितईपाली से पुरानी इस्तेमाली 1 HP वाटर मोटर पंप मांग कर लेकर आया था जिसे ग्राम बल्दीडीह में स्थित कृषि भुमि में ग्राम बल्दीडीह के परमानंद पटेल, किरती राम भोई से मोटर को खेत में फिट करवाया था जो चालु हालत में नही था दिनांक 14.02.2024 को शाम करीब 05.00 बजे खेत तरफ घुमने गया था खेत में लगे पंप को देखा जो खेत मे नही था खेत में लगे मोटर पंप को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर के ले गया जिसका आसपास के गावों व किसानो से पता तलाश किया कोई पता नही चला पुलिस ने 379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.