बसनामहासमुंदमहासुमंद

फ्री सोनोग्राफी: श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर में क्षेत्र के लोगों को मिलेगा आज और कल एकदम निःशुल्क सोनोग्राफी सुविधा का लाभ, आज ही आकर उठाएं लाभ

    अब क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं..!

    20 एंव 21 फरवरी को एकदम फ्री सोनोग्राफी..
    पूरे अंचल में एकमात्र 4 डी सोनोग्राफी श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर में आज से शुरू

    एक्स रे -सोनोग्राफी सहित आपातकाल सेवाओं के लिए क्षेत्र का एकमात्र विश्वसनीय हॉस्पिटल

स्वास्थ्य सेवाएं@भंवरपुर। बसना – सरायपाली अंचल में पहली बार 4 डी तकनीक सोनोग्राफी की सुविधा भंवरपुर में स्थित श्री श्याम हॉस्पिटल में आज से शुरू हो चुकी है साथ ही साथ प्रतिदिन महिला रोग विशेषज्ञ भी प्रतिदिन उपलब्ध रहेंगी । श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर के संचालक डॉ लोकेश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया की हॉस्पिटल में अब 4 डी युक्त सोनोग्राफी की सुविधा शुरू हो चुकी हैं इसके लिए अब अंचल वासियों की कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। गर्भवती महिलावों के लिए विशेष रूप से यहां प्रतिदिन सोनोग्राफी की सुविधा शुरू की जा रही है अब क्षेत्रवासी आसानी से यहां आकर इसका लाभ उठा सकते हैं साथ ही आज 20 एंव 21 फरवरी एकदम निःशुल्क सोनोग्राफी सुविधा का लाभ ले सकते हैं साथ ही आने वाले 10 दिनों में अगर आप सोनोग्राफी कराते हैं तो आपको 50% छूट दिया जाएगा ।

आगे जानकारी देते हुए बताया कि सोनोग्राफी के साथ – साथ श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर में स्त्री रोग विशेषज्ञ प्रतिदिन सुबह 10 से दोपहर 02 बजे की बीच उपलब्ध रहेंगी जहां आकर अपना उचित इलाज एंव सलाह प्राप्त कर सकते हैं ।
अन्य चिकित्सीय सलाह एंव अग्रिम पंजीयन के लिए आप निसंकोच निम्न मोबाइल न. से संपर्क कर सकते हैं… 77720-56711, 7772056655

    4D सोनोग्राफी क्या है?

फोर डाइमेंशन (4D) स्कैन अल्ट्रासाउंड की इमेजिंग तकनीक है। इस टेस्ट का प्रयोग विश्व भर में प्रसूति विज्ञान और स्त्री रोग विज्ञान के क्षेत्र में किया जाता है, जिसकी मदद से गर्भ में पल रहे शिशु की देखभाल की जाती है। यह स्कैन गर्भ में बच्चे की गतिविधियों का वास्तविक दृश्य दिखाता है। यह 2 डी व 3 डी स्कैन से भिन्न होता है, क्योंकि यह बच्चे की गतिविधियों की काफी स्पष्ट (हाई डेफिनेशन) तस्वीरें दिखा कर पूरी तरह से जांच करने में मदद करता है। इस तकनीक में हाई फ्रीक्वेंसी वाली ध्वनि तरंगों का प्रयोग किया जाता है जिससे आंतरिक अंग की साफ तस्वीरें आती हैं।
फोर डी स्कैन भ्रूण की गतिविधियां भी दिखाता है, साथ ही यह भ्रूण के शुरुआती या जन्म से पहले के न्यूरोडेवलॅपमेंट की समस्याएं की भी जांच करता है।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!