सरायपाली: बालसी पेट्रोल पंप के पास टिगोर कार ने मारी ठोकर
सरायपाली( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में रविलाल साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम मोहतरा थाना सरसींवा में रहता है। ड्रायवरी एवं मजदूरी करता है दिनांक 17.02.2024 के शाम 5 बजे ढलाई करके सेमलिया से सरसींवा अपने कमांडर जीप क्र. OR15D 6192 में जा रहा था । कमांडर जीप को स्वंय चला रहा था । बालसी पेट्रोल पंप के पास पहुंचा था कि सरसींवा तरफ से टाटा टिगोर कार क्र. CG06Q6948 के चालक द्वारा अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर विपरित दिशा की ओर सामने से आकर कमांडर जीप को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे कमांडर जीप में बैठे झुमुक साहू ,जगत यादव ,भानू, लखेश्वर साहू एवं एक महिला को चोट लगा है। एक्सीडेंट कमांडर जीप के सामने एवं ड्रायवर साईड क्षतिग्रस्त हो गया है। एक्सीडेंट के समय तुलाराम साहू , गंगा सागर सिदार ,हेमलाल साहू भी जीप में बैठे थे जिन्हें चोट नहीं आया है। इलाज के लिए एम्बुलेंस से सरकारी अस्पताल ले गये थे जहां इलाज कराये हैं। पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.