सरायपाली: खुंटा गाडने के नाम से गाली गलौज
सरायपाली (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में रूपा पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम मेढापाली में रहती है । घरेलु काम करती है। एक बच्ची है कि दिनांक 14.02.2024 के दोपहर करीबन 01.00 बजे स्वयं और सास, ससुर व बच्ची घर पर थे पति पुरन पटेल भंवरपुर राईस मिल काम पर गये थे गांव के ही धर्नुजय पटेल नशे के हालत में आया और खुंटा गाडने के नाम से आवेश में आकर गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दे रहा था तब स्वयं और सास धनमोती पटेल के द्वारा धर्नुजय पटेल को गंदी गंदी गाली गलौच करने को मना करने पर धर्नुजय पटेल आया और धक्का दे दिया जिससे बांये हाथ के कलाई में चोट आई है। घटना को सास धनमोती पटेल देखे एवं छुड़ाये हैं। उसी समय पति घर पहुंचे तो धर्नुजय पटेल पति को देखकर वहां से भाग गया । पुलिस ने294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.