सरायपाली: पोर्च में खडी बाईक पार
सरायपाली (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में नीरज ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम चट्टीगिरोला में रहता है। एम0काम तक पढाई किया है वर्तामन में खेती किसानी का काम करता है चाचा माखनलाल चौधरी अपने बजाज पल्सर क्रमांक CG 06 GW 2145 को दिनांक 16/02/2024 के शाम 07.00 बजे घर परिसर में बना हुआ पोर्च में खडी कर चला गया और खाना खाकर सो गया अगले दिन दिनांक 17/02/2024 के सुबह कार से अपने डियुटी भंवरपुर चले गये डियुटी से वापस शाम 07.00 बजे घर आने के बाद चाचा अपने बजाज पल्सर क्रमांक CG 06 GW 2145 को जहां खडी कर रखे थे वहां पर नहीं था तब घर के सभी सदस्यों से पूछे तो घर के सदस्यों द्वारा किसी प्रकार का जानकारी नहीं होना बताये । मोटर सायकल बजाज पल्सर क्रमांक CG 06 GW 2145 चेचिस नंबर MD2B68BX1NWL06316 इंजन नंबर DHXWNL24361 कीमती करीबन 10,000 रूपये। जिसका पता तलाश किया जो पता नहीं चल रहा है। चाचा का मोटर सायकल को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गये है। पुलिस ने 379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.