सरायपाली:स्वयंसेवकों ने दिव्यांग व वृद्धजन मतदाताओं का किया सहयोग
सरायपाली (काकाखबरीलाल).लम्बर राष्ट्रीय सेवा योजना दुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लम्बर के मतदातामित्रो ने लोकसभा निर्वाचन के द्वितीय चरण के चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्वयं सेवको द्वारा प्रभात मलिक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा एस आलोक जिला स्वीप के निर्देशानुसार डॉ मालती तिवारी जिला संगठक रासेयो महासमुन्द के मार्गदर्शन में एवं प्राचार्य जी पी पटेल दुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लम्बर के दिशा निर्देश व आर के. पटेल रासेयो कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में बूथ केन्द्रो में मतदाता मित्र के रूप में कार्य किये स्वयं सेवकों ने दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओ को वोट डालने हेतु सहयोग किये, साथ ही उनको सुविधा उपलब्ध कराने में मदद किये मतदाता मित्र के रूप में बूथ केन्द्र डोंगरीपाली, झालपाली, लम्बर, छिर्राबाहरा, ढूटीकोना, करनापाली. रोहिना, सागरपानी, बिजराभांठा, लोहरीनडीपा , पोटापारा, बनसुलीडीह में सहयोग किये मतदाता मित्र के रूप में सुमित चौरसिया, सीमा साहू सोनी साहू, प्रीति साहू, ज्योति साहू, प्रेमशीला पटेल, उमा चौहान, शिवानी मैत्री, गायत्री साहू, अनुराग साहू, निकेश पटेल, नंदकुमार परेल, श्वेता पटेल, कुंती मैत्री, रुपाली बैरागी, विकास चौहान, अजय कत्थाकार, करनदास मानिकपुरी, रीतिक चौहान हरीशपटेल, धनेश पटेल, चुमन पटेल, कुशल पटेल, रीतू पटेल के साथ अन्य स्वयं सेवको ने सराहनीय कार्य किये!