पिथौरा
पिथौरा: कपडा दुकान में चोरों ने बोला धावा
पिथौरा( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में किशन कुमार दीवान ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम धनोरा का निवासी है । ग्राम कौहाकुडा में स्पर्श मेंस वेयर के नाम से कपडा दुकान है । दिनांक 21.11.2023 को करीबन रात्रि 08.00 बजे दुकान बंद कर अपने घर ग्राम धनोरा गया था और खाना खाकर सो गया था ।
सुबह ग्राम कौहाकुडा के लोगों ने बताया कि आपके दुकान में चोरी हो गया है तब जाकर देखा तो दुकान का सटर टूटा हुआ था जिसमें 61 नग जींस किमती 600/- प्रति नग कुल 36,600/- रूपये, 30 नग शर्ट किमती 300/- प्रति नग कुल 9000/- रूपये तथा अन्य कपडा कीमती 10,000/- रूपये कुल चोरी किये गये रकम 55,600/- रूपये को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है । अन्य दुकानों का भी ताला तोडकर सामान एवं नगदी चोरी किये हैं पुलिस ने380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.