नंदकिशोर अग्रवाल@काकाखबरीलाल,पिथौरा नगर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 111 वे एपिसोड को पिथौरा शक्ति केंद्र में निवासरत भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी के निवास में भाजपा पदाधिकारियों ने सुना। तत्पश्चात् जगगन्नाथ मंदिर परिसर में फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण भी किया
इस अवसर पर मुख्य रूप से युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी सक्तिकेंद्र प्रभारी मननुलाल ठाकुर सहप्रभारी वीरेंद्र तिवारी उषा श्रीवास्तव विधायक प्रतिनिधि अनूप अग्रवाल पूर्व पार्षद पुस्पराज गजेंद्र पार्षद खीरू पटेल विधायक प्रतिनिधि सुमित अग्रवाल विधायक प्रतिनिधि दिलीप निषाद युवा मोर्चा महामंत्री सौरभ अग्रवाल चन्द्रपाल तारक निर्मल मंडल सतीश धुरूव देव पटेल रविशंकर तिवारी गीतेस सिंहा तुसार बंसल गोपी तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।