पिथौरा
पिथौरा: मोटर पंप पार मामला दर्ज
पिथौरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में रामप्रसाद साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नंबर 01 रावणभाठापारा पिथौरा का रहने वाला है सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं । कृषि भूमि पिथौरा खार में स्थित है जिसमें 04 वर्ष पूर्व सौर ऊर्जा से चलने वाली 03 HP का मोटर पंप कीमती 40,000/- रूपये का लगा हुआ था उक्त पंप से धान की सिंचाई होता था दिनांक 25.10.2023 को शाम 04.00 बजे खेत देखने गया था तो सौर ऊर्जा पंप सही सलामत था । दिनांक 26.10.2023 को प्रात: 10.00 बजे जाकर देखा तो मोटर पंप को केबल सहित कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया पुलिस ने379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.