दो गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के सम्मान को आप सभी सहयोगियों को समर्पित करने आया हूं – सम्पत
शुकदेव वैष्णव,काकाखबरीलाल,बसना:-नीलांचल सेवा समिति द्वारा आयोजित 20 मई को हरिनाम संकीर्तन यज्ञ कर आपने जो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. आपके सहयोग से मिले दो गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के सम्मान को सेवा समर्पण यात्रा के जरिए आप को सम्मानित करने आया हूं. यह विचार नीलांचल सेवा समिति के संरक्षक श्री सम्पत अग्रवाल जी ने आज सिरको में आयोजित सेवा समर्पण यात्रा के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए. नीलांचल सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित सेवा समर्पण यात्रा बसना विधानसभा के ग्राम सिरको, कुर्सीपहाड़ में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।
यात्रा के गांव में आगमन पर ग्रामीणों द्वारा हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया कीर्तन पार्टी के अगवानी में श्री सम्पत अग्रवाल को कार्यक्रम स्थल तक लाया गया.
सम्मान समारोह में नीलांचल सेवा समिति के संरक्षक श्री सम्पत अग्रवाल जी के द्वारा छोटी-छोटी बच्चियों का पद पूजन कर चरण स्पर्श किया. साथ ही बड़े बुजुर्ग व्यक्तियो एवं मेधावी छात्रों का सम्मान किया गया.
सम्मान समारोह के दौरान कुर्सीपहाड़ निवासी मणीराम कैवर्त पिता दशरथ कैवर्त उम्र 24 वर्ष है जो जन्म से पोलियो के शिकार होने पर पैरो से विकलांग है. जिसके कारण मणीराम चल नही पाता है समस्या को लोगों ने श्री सम्पत अग्रवाल जी को बताया और श्री अग्रवाल जी ने समस्या को सुनकर मणीराम को कार्यक्रम स्थल में बुलाया और पुष्प की माला एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया. साथ ही श्री अग्रवाल ने कहा की भगवान की इच्छा के अनुसार किसी का बस नहीं चलता है लेकिन नीलांचल सेवा समिति के माध्यम से जिस प्रकार की सेवा आवश्यकता है उसकी पूर्ति की जाएगी जिसे सुनकर मणीराम बहुत खुश हुआ और श्री सम्पत अग्रवाल जी को धन्यवाद दिया।