बसना विधानसभा रिपोर्ट / बसना विधानसभा के बसना ब्लॉक के ग्रामो में श्री पियूष पुरन्दर मिश्रा प्रदेश भाजयुमो सहित उनकी युवा टीम के साथ अपने जनसंपर्क अभियान में ग्राम हाड़ापथरा पहुँचे भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पियुष मिश्रा ने उक्त वचन से गांव वालों को संबोधित किया।
- श्री पियुष पुरन्दर मिश्रा जी विगत कुछ दिनों से पियुष मिश्रा अपनी युवा टीम के साथ बसना विधानसभा का सघन दौरा कर रहे है इसी कड़ी में शुक्रवार को बसना ब्लॉक के ग्राम हाड़ापथरा पहुंचे जहाँ गांव के युवायों ने उनका जोरदार स्वागत किया जिसके पश्चात वहाँ उपस्थित ग्रामीणों ने मिश्रा जी को गांव के समस्याओं से अवगत कराया जिस पर मिश्रा जी ने त्वरित निराकरण करने का आश्वासन दिया। अपने संबोधन में मिश्रा जी ने कहा कि भाजपा विश्व की सभी पार्टियों में से सबसे अलग है भाजपा की रीति नीति भी सबसे अलग प्रकार की है, पार्टी अपना फैसला ऐसे व्यक्ति के पख्य में देती है जो जिसकी राजनीति करने का लक्ष्य निःस्वार्थ भाव से सेवा करना और लोगो के बीच मे रहकर उनके सुख दुख का साथी बनना हो,जिस पर ग्रामीणों ने भी सहमति जताई। इस दौरान मुख्य रूप से श्री दीपेश मिश्रा , बसना युवा मोर्चा उपाध्यक्ष , भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य नन्दकुमार चौधरी, स्वच्छता प्रकल्प के सयोंजक नरेंद्र यादव, वरिस्ठ समाज सेवी रामनरेश सिंह बघेल,माधव,महेंद्र,हेमन्त प्रधान,रोहित,हेमलाल समेत भारी संख्या ग्रामीण मौजूद थे। इसके पश्चात मिश्रा जी ने पिथौरा में आयोजित परशुराम जयंती की शोभायात्रा में भी कुछ समय के लिए शिरकत की।