भंवरपुर पुलिस ने जब्त की 40 लीटर महुआ शराब
भंवरपुर – अवैध शराब के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए आज बसना थाना अंतर्गत भंवरपुर चौकी पुलिस ने एक व्यक्ति से बिक्री के उद्देश्य से घर पर रखी हुई 40 लीटर महुआ शराब जब्त करने में सफलता प्राप्त की है,
भंवरपुर पुलिस चौकी प्रभारी आर नाहर से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 9 जनवरी 2018 मंगलवार को जरिये मुखबिर पुलिस को सूचना मिली कि बसना ब्लॉक की ग्राम पंचायत बुटीपाली के आश्रित ग्राम हेड़सपाली में एक ग्रामीण के द्वारा अपने घर पर अवैध रूप से महुआ शराब रखी गई है, जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने छापेमारी की तो पुलिस को ग्रामीण कलश राम प्रेमी पिता नवधा राम प्रेमी निवासी ग्राम हेड़सपाली के पास से बिक्री के उद्देश्य से रखी गई 40 लीटर महुआ शराब प्राप्त हुई जिसे पुलिस द्वारा जब्त कर उक्त ग्रामीण के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत कार्यवाही की गई।