महासमुंद
कांग्रेस पार्षद विजय साव ने किया सीसी रोड का भूमिपूजन
महासमुंद:-बिजली ऑफिस के पीछे वार्ड नं. 28 में वार्डवासियो के मांग पर कमला सदन से लेकर हेमलाल डहरिया के घर तक सीसी रोड का भूमिपूजन कांग्रेस पार्षद एवं जिला योजना समिति के सदस्य,विजय साव द्वारा श्रीफल तोड़ कर भूमिपूजन किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य गोविन्द साहू,वरिष्ठ पार्षद,राजू साहू,देवेन्द्र यादव,अनसूया साहू,कमल चंद्राकर,आशा वर्मा,देवकी साहू, कृष्णकांत चौहान,लक्ष्मी यादव,बंटी ,हेमंत भार्गव,संतोष यादव,दादु सेन,मोटघरे जी,अरुण चौहान,हेमंत यादव,आनंद तांडी,नोहर साहू,प्रविन कुमार,वार्डवासियों ने पार्षद श्री विजय साव का आभार वक़्त किया है।