सरायपाली(काकाखबरीलाल)।राजनीति में उतार चढ़ाव लगा रहता है इस बीच बड़ी खबर सरायपाली से जहां स्थानीय विधायक किस्मत लाल नंद ने अपने 2 प्रतिनिधियों को निरस्त कर दिया है,
ज्ञात हो कि जिला सदस्य बने हेमचंद पटेल के भाई डोलचंद पटेल को जिला पंचायत बैठकों के लिए सरायपाली विधायक किस्मतलाल नंद ने अपना प्रतिनिधि बनाया था, एवं जनपद पंचायत के बैठकों के लिए सरायपाली के पुटका निवासी प्रफुल्ल भोई को भी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया था, विधायक नंद द्वारा जारी प्रपत्र के अनुसार उक्त दोनों प्रतिनिधियों के क्रमशः कार्यशैली असंतोषजनक व पार्टी विरोधी कार्य करने के कारण नियुक्ति निरस्त कर दिया गया है।
सूत्रों की माने तो स्थानीय स्तर पर संवैधानिक नेतृत्व के प्रति विरोध के स्वर भी उभरने लगे है। पार्टी कार्यकर्ताओं का एक बडा वर्ग अपने नेता के प्रति असंतोष का स्वर मुखर करने को बेताब है। बहरहाल यह सवाल भी अब उभरकर सामने आ गया है कि 15 वर्ष के लंबे अंतराल बाद सत्ता मे पंहुचने के बाद भी सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल कही कमजोर तो नही हो रहा.?