दिल्ली

खेलों के इतिहास में पहली बार आज वर्चुअली राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह , 65 खिलाड़ियों को राष्ट्रपति कोविंद प्रदान करेंगे खेल रत्न पुरस्कार

दिल्ली (काकाखबरीलाल).देश के खेलों के इतिहास में पहली बार आज वर्चुअली राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह आयोजित किया जाएगा. समारोह में तीन अवॉर्डी पहलवान विनेश फोगट, बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी सहित एक अन्य खिलाड़ी कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं. अब ये तीनों ही खिलाड़ी आज होने वाले ऑनलाइन समारोह में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. इसमें देश के विभिन्न हिस्सों में 74 में से 65 अवॉर्डी शामिल होंगे. इन सभी का साई की ओर से कोविड-19 टेस्ट कराया गया है. राष्टपति रामनाथ कोविंद ऑनलाइन पुरस्कार देंगे. जबकि खेल मंत्री और मंत्रालय के अधिकारी विज्ञान भवन दिल्ली में रहेंगे.भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के मुताबिक, इस साल 7 श्रेणियों में 74 पुरस्कार दिए जाएंगे. इनमें से 65 विजेता समारोह में शामिल होंगे, जबकि नौ पुरस्कार विजेता अलग-अलग कारणों से इसका हिस्सा नहीं बन पाएंगे. इनमें से कोई क्वारंटाइन में हैं तो कोई कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. कुछ देश से बाहर हैं. इस साल पांच खिलाड़ियों को राजीव गांधी खेल रत्न और 27 को अर्जुन पुरस्कार दिए जाएंगे.
एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों की गोल्ड मेडल विजेता पहलवान विनेश फोगट कोरोना संक्रमित हो गए हैं. विनेश फोगट ने कहा कि वह कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाई गईं है. इन दिनों विनेश अपने कोच ओम प्रकाश की देख-रेख में सोनीपत में अभ्यास कर रही है. कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी जैसे ही उनके फैन्स को लगी तब से वह लगातार सोशल मीडिया के जरिए कमेंट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआएं मांग रहे हैं.
विनेश ने कहा कि खेल पुरस्कारों की तैयारियों के तहत कोरोना वायरस के जांच के लिए सोनीपत में मेरा नमूना लिया गया था, जांच में इसका नतीजा पॉजिटिव आया है. उन्होंने कहा कि भगवान ने चाहा तो मैं जल्द ठीक हो जाऊंगी. गौरतलब है कि विनेश को शनिवार को देश के सबसे बड़े खेल रत्न अवॉर्ड राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. उससे पहले प्रोटोकॉल के तहत भारत सरकार के द्वारा उनका टेस्ट कराया गया.
बता दें कि विनेश गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेल 2018 और 2018 जकार्ता एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर हैं. उन्हें अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों में मेडल का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है.
क्रिकेटर रोहित शर्मा और इशांत शर्मा आईपीएल के लिए यूएई में होने के चलते समारोह में शामिल नहीं होंगे. जो भी कैंपर समारोह में शामिल होने जा रहे हैं उन्हें वापस कैंप में शामिल होने के लिए फिर से 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन होना पड़ेगा.

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!