महासमुंद

महासमुंद : मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना : पिछले वित्तीय वर्ष में 3 लाख 31 हजार 800 पीड़ित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर किया गया उपचार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना से दूरस्थ अंचल के क्षेत्र के लोगों को उनके क्षेत्र तक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो रही है, साथ ही लोगों को समय पर दवाइयां व इलाज की सुविधा मिल रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 1 अप्रैल से 31 मार्च 2023 तक जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले 84 साप्ताहिक हाट बाजारों में 4001 बार स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर लगाकर अलग-अलग बीमारियों की जांच व परीक्षण कर 3 लाख 31 हजार 800 पीड़ित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया।
इसके साथ ही 2 लाख 71 हजार 247 मरीजों को दवा भी दी गई। जिसमें सबसे ज्यादा उक्त रक्तचाप के 1,19,420 और मधुमेह के 1,15,586 लोगों की जांच की गई संबंधितों को जरूरी दवाइयां निःशुल्क दी गई। पहले जानकारी एवं शिक्षा के अभाव में सुदूर इलाके के ग्रामीण आसपास के बैगा गुनिया और सिरहा से झाड़-फूंक के जरिए अपना इलाज करवाते थे सही इलाज के अभाव में उनकी मृत्यु तक हो जाती थी। उन दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना अब बेहद लाभप्रद सिद्ध हो रहा है।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!