तुमगांव :बोलोरो वाहन के ठोकर से युवक को लगी चोट
तुमगांव. आरक्षी केन्द्र में प्रवीण नेहरू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम भोरिंग का निवासी है , जिला महासमुन्द में पुलिस आरक्षक के पद पर पदस्थ है , कि दिनांक 08.02.2023 को उनको मोबाईल से सूचना प्राप्त हुआ कि जीजा उदयश्याम निराला अपने हीरो स्पलेण्डर मोटर सायकल क्रमांक CG 04 NJ 1619 से ग्राम भोरिंग से रायपुर जा रहे थे की सुबह करीबन 09 से 10 बजे के मध्य NH 53 रोड गोपालपुर चौक के पास पहुंचे थे कि पीछे से आ रही बोलोरो टेम्पर वाहन क्रमांक CG 07 CA 3342 का चालक द्वारा अपने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर जीजा के मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया है जिसे ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल तुमगांव ले गये हैं तब वह सूचना पाकर शासकीय अस्पताल तुमगांव पहुंचा, जहां जीजा बेहोशी की हालात में पड़ा था जिसे वहां से रिफर कर अकालपूरक अस्तपाल महासमुन्द में ईलाज हेतु भर्ती किये हैं। एक्सीडेन्ट से जीजा के बांए आंख एवं सिर के पीछे में चोंट आया है। घटना को रामेश्वर बंजारे, अभिषेक नेहरू व नीमेश मन्नाडे देखे हैं। पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.