सरायपाली

शाकंभरी भवन सभा हाल का किया गया उद्घाटन

सरायपाली( काकाखबरीलाल).मरार पटेल समाज फुलझर राज परिक्षेत्र सरायपाली के शाकम्भरी भवन सरायपाली के सभा हाल का उद्घाटन समारोह दिनांक 21 अप्रैल 2023 को सभा हाल में ही आयोजित की गई इस समारोह में मुख्य अतिथि अमृतलाल पटेल अध्यक्ष नगर पालिका सरायपाली के कर कमलों में विशिष्ट अतिथि पवन पटेल सदस्य शाकंभरी बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन एवं अध्यक्षता राजेंद्र नायक प्रदेश अध्यक्ष मरार पटेल समाज छत्तीसगढ़ रायपुर की उपस्थिति सभा हाल का उद्घाटन किया गया । छत्तीसगढ़ शासन मुख्यमंत्री कोष से सामाजिक भवन निर्माण हेतु 1000000 रुपए राशि स्वीकृत हुआ था जिसमें से कुछ कार्य किसी कारणवश रुक गया परंतु वर्तमान अध्यक्ष नगर पालिका सराईपाली अमृत लाल पटेल जी ने इस कार्य को तत्परता से पूर्ण कराएं । मुख्य अतिथि ने शाकंभरी भवन सरायपाली मैं भोजन कक्ष निर्माण हेतु ₹500000 देने की घोषणा की है एवं शाकंभरी भवन सरायपाली के ऊपर छात्रावास निर्माण हेतु मंत्री महोदय से संपर्क कर 2500000 रुपए की राशि इस सत्र में स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया गया ।सभा हाल के कार्य को तत्परता से पूर्ण करने एवं भोजन कक्ष निर्माण के लिए राशि प्रदान करने साथ ही छात्रावास भवन के लिए दिए गये आश्वासन से उपस्थित समाज जन में अपार खुशियों की लहर दौड़ गई सभी समाज के पदाधिकारियों सजातीय बंधुओं मुख्य अतिथि के रूप में श्री अमृत पटेल की उपस्थिति से गौरवान्वित हुए इस समारोह में विशिष्ट अतिथि आदरणीय पवन पटेल सदस्य शाकंभरी बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन ने अपने उद्बोधन में उद्यानिकी विभाग छ. ग. शासन की योजना पर विस्तार से चर्चा की । फल फूल सब्जी इत्यादि का अधिक से अधिक उत्पादन करने की शासन की योजना की जानकारी विस्तार से दी गई इस अवसर पर समस्त अतिथियों के कर कमलों से उपस्थित सजातीय बंधुओं को टमाटर बैंगन मिर्च कटहल करौंदा बिही जामुन आदि के पौधे उद्यानिकी विभाग के कर्मचारियों के सहयोग निशुल्क प्रदान किए गए शाकंभरी बोर्ड के सदस्य की उपस्थिति एवं उद्यानिकी विभाग की जानकारी प्राप्त होने से समस्त सामाजिक जनों में हर्ष व्याप्त है । इस समारोह में मरार पटेल समाज फुलझर राज अध्यक्ष प्रहलाद पटेल संरक्षक अनंत कुमार पटेल, डोलामणि नायक, खेमराज पटेल अन्य पदाधिकारी प्रकाश पटेल परमानंद पटेल मिलक नायक सम्मत पटेल तीर्थों पटेल विजय पटेल कामों पटेल जगदीश पटेल ननकी पटेल अमृत लाल पटेल तुला राम पटेल हरिता पटेल लोकनाथ पटेल आदि सजातीय बंधु उपस्थित रहे फुलझर राज महासचिव मालिक राम पटेल के द्वारा इस समारोह का संचालन किया गया।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!