सरायपाली :गाली गलौच कर बांस के डंडा से पिटाई
सरायपाली. आरक्षी केन्द्र में बेलमति ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम किसड़ी में रहती है । कुछ दिन से रोजी मजदूरी की तलाश में सरायपाली आकर बस स्टैण्ड के पास कमलू ठाकूर के यहां किराये का मकान लेकर रहती है । दिनांक 01 नवंबर को सुबह ममता महापात्र उन्हें मजदूरी करने अपने होटल बुलाई । वह होटल में ग्राहकों को खाना परोस रही थी उसी समय ममता होटल की मालकिन ममता महापात्र गाली देते हुए बोली कि जिसको खाना देने बोली उसको खाना नहीं दी तो वह बोली बारी बारी से दे तो रही हूं दीदी तो वह मुंह लड़ाती है कहकर गाली गलौच कर उनके सिर के बाल पकड़कर झंझोड़ते हुए हाथ मुक्का से मारपीट की वह काम नहीं करूंगी पैसा दे दो कहकर होटल से बाहर निकली तो उसका लड़का आयुष महापात्र काहे का पैसा ,भाग जा नहीं तो जान सहित मार कर फेंक दूंगा कहकर अपने हाथ में रखे बांस के डंडा से उन्हें पिटना शुरू कर दिया। मारपीट से उनके पीठ ,दाहीने भुजा , बायें पैर, सिर में , कोहनी में एवं बायें गाल में चोट लगी है, काफी दर्द हो रहा है। घटना को बस स्टैण्ड के पास उपस्थित लोगों ने देखे सुने और बिच बचाव किये हैं ।294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC