सरायपाली : नाबालिक से अनाचार करने वाला युवक को पुलिस ने दबोचा
अपराध एवं अपराधीक गतिविधियों को देखते हुए महासमुन्द एसपी महोदय भोजराम पटेल द्वारा सभी थाना, व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपना-अपना क्षेत्र में हो रहे विभिन्न प्रकार के अपराधों को कड़ाई से नजर रखें इस तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली विकास पाटले और थाना प्रभारी आशीष वासनिक के निर्देशन में चौकी बलोदा अंतर्गत ग्राम कोकड़ी, से एक व्यक्ति जिसका नाम भोजराज सरवंश पिता रामो सरवंश ,के द्वारा चौकी आकर लिखित शिकायत पर उसके 10 साल के नाबालिक बच्ची पर एक व्यक्ति के द्वारा अनाचार करने की सूचना देने पर बलौदा पुलिस द्वारा तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी हरीश बाघ पिता राजाराम बाघ उम्र 43 वर्ष ग्राम कोकड़ी पुलिस चौकी बलौदा मूल निवासी ग्राम चडडापाली थाना जगदलपुर जिला बारगढ़ उड़ीसा के खिलाफ चौकी बलौदा में अपराध क्रमांक 0/22 धारा धारा 376(च),342,506, ता० ही० पास्को एक्ट की धारा 08 का पंजीबद्ध कर आरोपी को दबोचा गया जांच विवेचना कार्यवाही पश्चात दिनांक 10 /08/22 के 14:00 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया बाद मुलाहिजा कर जुडिसियल रिमांड पर भेजा गया सम्पूर्ण कार्यवाही चौकी प्रभारी बलौदा श्री उप निरीक्षक श्री उदय राम साहू प्रधान आरक्षक श्री सुभाष कंवर, आरक्षक पेखन माथुर, सुभाष यादव, संदीप प्रधान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।