ईद-उल-फितर को लेकर थाना में रखी गई बैठक
सरायपाली। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश गिरेपुंजे व एसडीओपी अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आशीष वासनिक के द्वारा आगामी दिनों में ईद को लेकर स्थानीय थाना परिसर में एक बैठक रखी गई और मुस्लिम जनों के एक प्रतिनिधि मण्डल की उपस्थिति में शांतिपूर्ण ढंग से ईद का त्यौहार मनाने एवं विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। जिसमें ईद की नमाज के समय तक शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न स्थानों पुलिस बल तैनात करने की बात कही गई। मुख्य रूप से मुस्लिम कब्रस्तान ईदगाह, ईस्लाम मोहल्ला, नुरानी चौक, ताजनगर में विशेष रूप से ध्यान देने पर चर्चा की गई। इस दौरान बैठक में मुस्लिम समाज सरायपाली के मीडिया प्रभारी जनाब खान, हाजी नईम लखानी, प्रशासनिक प्रमुख सलाहकार तबारक हुसैन रजा, हाजी अय्युब हुसैन, मोहसीन मेमन, आरिफ अली पिंकी आदि उपस्थित थे।