सम्पत ने अपने नाम के ही छोटे से स्कूली छात्र के साथ मितान बैठकर की पारिवारिक रिश्तों की शुरुवात
।।सम्पत ने प्रतिभाशाली स्कूली छात्र सम्पत बारीक को श्रीफल आदान प्रदान कर मित्रता का हाथ बढ़ाया।।
बसना:-नीलांचल सेवा समिति द्वारा आयोजित सेवा समर्पण यात्रा आज 14 अगस्त को बसना विधानसभा के ग्राम अखराभांठा, साल्हेझरिया, बरोली पहुंची। जहां सैकड़ों की संख्या में लोगों ने सेवा समर्पण यात्रा का आत्मीयता के साथ स्वागत किया।
कीर्तन मंडली द्वारा गांव के प्रथम छोर से नाच गाना करते हुए सम्पत अग्रवाल को कार्यक्रम स्थल तक लाया गया।
सेवा समर्पण यात्रा में नीलांचल सेवा समिति के संरक्षक सम्पत अग्रवाल द्वारा छोटी-छोटी मासूम बालिकाओं का चरण स्पर्श कर उनका पूजा-अर्चना किया गया । साथ ही गांव के बजुर्ग एवं प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का शाल श्रीफल एवं मोमेंटो से सामान किया गया।
यात्रा के दौरान ग्राम बरोली के बुजुर्ग विकलांग श्री रोहित साव जी को श्री सम्पत अग्रवाल जी ने पुष्पमाला पहनाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।कार्यक्रम के बीच जब सम्पत अग्रवाल मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरण एवं सम्मान कर रहे थे. तो इस दौरान सम्पत बारीक का भी नाम आया. सम्पत बारीक को भी उन्होंने ससम्मान पुरस्कृत किया। सम्पत बारीक जब सम्मान पाकर जब अग्रवाल का अभिवादन करने लगे तब सम्पत अग्रवाल ने सम्पत अग्रवाल को आलिंगनबद्ध करते हुए कहा कि सम्पत बारीक और मैं आज से मितान है. और श्रीफल का आदान प्रदान कर उन्होंने मित्रता (मितान) की शुरुआत की।