राष्ट्रीय राजमार्ग 53 मे नही थम रहा मवेशियों की सड़क दुर्घटना के आंकड़े
नन्दकिशोर अग्रवाल,काकाखबरीलाल पिथौरा:-राष्ट्रीय राजमार्ग 53 मेंसराईपाली से रायपुर तक मवेशियों की दुर्घटना का सिलसिला थमने का नाम नाम नही ले रहा है। रोज चार से पांच मवेशियों की सड़क दुर्घटना में मौते हो रही हैं ।मवेशियों के मालिकों द्वारा खुले छोड़े जाने से मवेशी फोरलेन सड़क पर आ जाते हैं।जिससे फोरलेन में तेज गति से चलने वाहनों की चपेट में ये घमन्तु मवेशी आ जाते हैं जिससे मवेशी के साथ साथ वाहन भी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। विदित हो कि स्थानाभव एवम चारे के अभाव में ये कम दूध देने वाली ये देशी नस्ल की गौ वंश जर्सी गाय की तुलना में महंगी साबित होती हैं ।अतः लोग अब देशी गायों से पीछा छुड़ा कर खुले में छोड़ देते हैं।जो कि विचरण करते हुवे फोरलेन पर आ कर अपनी जान गवां देते हैं।तथा वाहन चालक भी दुर्घटना का शिकार होते हैं।इस मामले में नगरपालिका अध्यक्ष पिथौरा से बात करने पर कहा कि हम इन्हें कांजीहाउस में बंद तो कर दें।लेकिन मवेशी का मालिक उन्हें छुड़ाने नहीं आते। और हम उन्हें अधिक दिन तक कांजी हाउस में बंद नहीं रख सकते। तथा नीलामी में भी लोग देशी गायों में रुचि नही लेते।अतः नगरपालिका भी करे तो करे क्या। कुल मिला कर फोरलेन वालों को ही सुरक्षा के इंतजाम करने होंगे।ताकि ये घुमंतू मवेशी सड़क पर ना आ सके।जिससे फोरलेन में सफर करने वाले यात्री तथा वाहन चालक सुरक्षित रह सकें।